Basti News: बस्ती में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इन दिनों वार्षिक परीक्षा चल रही है और प्रश्न पत्र बनवाने का जिम्मा अफसरों के पास होता है न कि शिक्षकों के पास. ऐसे में बस्ती के बेसिक शिक्षा परिषद के अफसरों की ओर से वितरित किए गए कक्षा 4 के गणित के प्रश्न पत्र में पूछा गया दूसरा सवाल गलत बताया जा रहा है. प्रश्न पत्र में एक ऐसा भी सवाल पूछा गया है. इस आप सुन लेंगे तो आप भी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
ADVERTISEMENT
एग्जाम पेपर देख छात्रों का चकराया सिर
दरअसल, उस प्रश्न में हजार की संख्या में लाख को हटाने के लिए बोला गया है. गलत सवाल पूछे जाने पर बच्चो का सिर भी चकरा गया, आखिर वे इसका जवाब लिखे भी तो क्या लिखें और अगर लिख भी दिया तो गुरु जी नंबर कैसे देंगे. पूछे गए सवाल में प्रश्न नंबर दो में पूछा गया है कि एक शहर की जनसंख्या 75682 है इनमें 365222 पुरुष,229128 महिलाएँ तथा शेष बच्चे हैं. शहर में कितने बच्चे हैं? हजार में से लाख को कैसे अलग अलग करें छात्र? जैसे ही या प्रश्न कक्षा चार के बच्चों ने देखा तो उनका माथा चकरा गया. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि असल में गुरु जी के द्वारा पूछा गया है.
बरहाल ,इस पूरे मामले पर बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों ने लीपापोती शुरू कर दी है और अपना पूरा भांडा प्रिंटिंग प्रेस के सिर पर ही फोड़ दिया है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब पेपर आया तो क्या उन्हें यह जानकारी पहले से नहीं हुई. क्योंकि बच्चों को जब यह प्रश्न पत्र बांटा गया तो गलत प्रश्न पत्र बांटा गया. स्कूल के प्रिंसिपल SK श्रीवास्तव ने बताया कि, ‘आज सुबह गणित का पेपर था. जिसमें एक प्रश्न आया था जिसमें पुरुष की संख्या लाख में थी और कुल जनसंख्या हजार में थी उसमें से उसे घटाना था. जब हम लोगों ने यह प्रश्न देखा तो उसको सही कराया गया. यह प्रिंटिंग की मिस्टेक है.’
पढ़ें ये भी खबर – यूपी में दिखी एक और सारस की दर्दनाक कहानी, बरेली में ट्रेन से टकराकर हुआ घायल
ADVERTISEMENT