सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को एक युवती चप्पल से मार रही है. युवती ने महज 22 सेकेंड में युवक पर 38 चप्पलें बरसा दीं. सोशल मीडिया पर ये वायरल वीडियो उरई का बताया जा रहा है. हालांकि, यूपी तक की पड़ताल में पता चला है कि ये वीडियो जालौन का है.
ADVERTISEMENT
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की. यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है. यह वायरल वीडियो जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वायरल वीडियो को लेकर बताया गया कि 2 दिन पहले एक युवती बाजार जा रही थी, तभी शराब के नशे में धुत कोंच नगर के रहने वाले इदरीश ने युवती से अभद्रता कर दी. जिसके बाद युवती ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बुला लिया. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उस युवक को पकड़ लिया. फिर युवती ने नशे में धुत युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो 25 सेकंड का है, मगर 21 सेकेंड में युवती ने दोनों हाथों से 38 बार चप्पल से उस युवक की पिटाई की. इस पिटाई का वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई. जिसके बाद पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई. फिर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा लिखकर कार्रवाई की.
इस मामले में एसपी जालौन रविकुमार ने बताया कि वायरल वीडियो 2 दिन पुराना है. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली थी, तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर दी गई है.
उरई नहीं जालौन का है ये वीडियो, छेड़ने वाले पर 22 सेकेंड में युवती ने बरसाई 38 चप्पलें
ADVERTISEMENT