‘स्विफ्ट क्यों? बात तो क्रेटा की थी..’, दूल्हे ने निकाह से किया इनकार, पड़ गए लेने के देने

मुकुल शर्मा

• 09:37 AM • 23 Dec 2023

आज के दौर में दहेज के लालचियों की ताजा तस्वीर अगर देखनी हो तो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आई ये तस्वीर देख लीजिए.

‘स्विफ्ट क्यों? बात तो क्रेटा की थी..’, दूल्हे ने निकाह से किया इनकार, पड़ गए लेने के देने

‘स्विफ्ट क्यों? बात तो क्रेटा की थी..’, दूल्हे ने निकाह से किया इनकार, पड़ गए लेने के देने

follow google news

Bulandshahr News: आज के दौर में दहेज के लालचियों की ताजा तस्वीर अगर देखनी हो तो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आई ये तस्वीर देख लीजिए. इस तस्वीर में बैठे दूल्हे राजा को जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि उनका ये दहेज प्रेम या लालच उन्हें इतना भारी पड़ जाएगा, जिसके बारे में उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. दूल्हे को जरा सा भी अंदाजा नहीं होगा कि उसके साथ वो होगा, जिसके बाद उसकी फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

ये दूल्हे राजा बारात लेकर आए थे. मगर यहां वह बंधक बना लिए गए. लड़की पक्ष के लोगों ने सिर्फ दूल्हे को ही बंधक नहीं बनाया बल्कि दूल्हे के साथ आए सभी बारातियों को भी बंधक बना लिया. दरअसल दूल्हा दहेज में दी जा रही कार का नाम देखकर भड़क गया. दूल्हे ने कहा कि दहेज में तो दूसरी गाड़ी देना तय हुआ था. मगर अब ये गाड़ी क्यों दी जा रही है? दूल्हा इस बात पर इतना भड़क गया कि उसने निकाह करने से ही साफ मना कर दिया. दूल्हे ने साफ कह दिया कि गाड़ी तो वही चाहिए जो पहले तय हुई थी. ये निकाह तभी होगा. मगर उसकी ये हरकत उसपर ही भारी पड़ गई.

क्रेटा की थी मांग पर दी जा रही थी स्विफ्ट

दरअसल ये पूरा मामला बुलंदशहर के एक गांव से सामने आया है. यहां 18 दिसंबर के दिन गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव कलछीना से बारात आई. दिन के करीब 3 बजे निकाह कार्यक्रम में मौलवी भी पहुंच गए. मौलवी जब निकाह पढ़वा रहे थे, तभी दुल्हन पक्ष के लोगों ने दान-दहेज में दी गई चीजों की लिस्ट को पढ़ना शुरू कर दिया.

इस लिस्ट में जैसे ही कार का नाम सामने आया, तभी दूल्हा भड़क गया. दरअसल लड़की पक्ष की तरफ से दहेज में स्विफ्ट कार दी जा रही थी. मगर दूल्हे का कहना था कि रिश्ते के समय तय हो गया था कि दहेज में क्रेटा कार दी जाएगी.

क्रेटा दो तभी निकाह होगा

दूल्हे ने कहा कि स्विफ्ट कार क्यों दी जा रही है? उसने इस बात पर निकाह करने से साफ मना कर दिया. इस दौरान लड़की पक्ष के लोगों ने भी अपना पक्ष रखा. मगर दूल्हा पक्ष के लोगों ने उनकी एक बात नहीं सुनी. इसके बाद दोनों तरफ से बात खराब होती चली गई. ये देख लड़की पक्ष के लोगों को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक तरह से दूल्हा समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान दोनों तरफ के बुजुर्ग आगे आए और समझौता करवाने की कोशिश करते रहे. करीब 10 घंटे तक दोनों तरफ से बहस होती रही. फिर जाकर फैसला हुआ कि दूल्हा पक्ष निकाह में हुआ खर्चा वापस करेगा.

लाखों रुपये देकर दूल्हे को छोड़ा गया

मिली जानकारी के मुताबिक, दुल्हन पक्ष के लोगों ने सभी खर्च जोड़ते हुए करीब 17 लाख 25 हजार रुपये का हिसाब दूल्हा पक्ष को दे दिया. दूल्हा पक्ष ने भी 12 लाख 50 हजार रुपये दूल्हन पक्ष को दे दिए. बाकी रुपये देने के लिए दूल्हा पक्ष ने एक कार और कुछ सोने के जेवरात गिरवी भी रखे. तब जाकर दूल्हे पक्ष को जाने दिया गया. ये भी बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने इसी दौरान पास के गांव से बेटी का रिश्ता तय कर दिया और फिर उसी मौके पर बेटी का निकाह कर दिया. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं की गई है. फिलहाल ये मामला क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

    follow whatsapp