‘योगीजी की पार्ट 2 की सरकार में हॉलीवुड का मजा आ रहा है’, BJP विधायक शलभ मणि का बयान वायरल

राम प्रताप सिंह

• 12:10 PM • 28 Apr 2023

Deoria News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के तारिखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गईं हैं.…

UPTAK
follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) के तारिखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गईं हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी भी निकाय चुनाव को लेकर धुंआधार प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को देवरिया में भाजपा नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था.इस चुनावी रैली में भाजपा नेता और देवरिया सदर से विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने एक ऐसा बयान दिया है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें...

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने चुनावी रैली में CM योगी द्वारा माफियाओं को मिट्टी में मिलाने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘पार्ट वन की सरकार में गुंडे माफियाओं की गाड़ी पलट जाती थी और एम्बुलेंस और व्हीलचेयर पर माफिया आ गए. वहीं अब पार्ट 2 की सरकार में बुलडोजर दौड़ रहा है. मिट्टी में मिलाकर निस्तोनाबूद किया जा रहा है. पूरा हॉलीवुड पिक्चर का मजा आ रहा है.’

बता दें कि भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी देवरिया के कसया रोड एक मैरिज हाल में नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी अलका सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस समय डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,भाजपा के विधायक दीपक मिश्रा और सुरेंद्र चौरसिया समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद थे.

    follow whatsapp