देविया के डीएम ने फैसला किया ऑन द स्पाट, बुलाई पुलिस और JE को भेज दिया थाने, जानें पूरा मामला

राम प्रताप सिंह

• 11:48 AM • 17 Sep 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिजली का कनेक्शन देने में लापरवाही पर डीएम ने जेई को पुलिस हिरासत में लेते…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बिजली का कनेक्शन देने में लापरवाही पर डीएम ने जेई को पुलिस हिरासत में लेते हुए सीधे थाने भेज दिया. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. डीएम ने ये कार्रवाई बरहज तहसील में समाधान दिवस के मौके पर एक पीड़ित की शिकायत पर की.

यह भी पढ़ें...

बाता दें कि देवरिया के बरहज तहसील क्षेत्र के खोड़ा गांव के रहने वाले छेदीलाल यादव तहसील में ही अधिवक्ता हैं. उन्होंने 19 अगस्त को बिजली के कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था. इसकी जानकारी जेई को भी दी थी. मगर, करीब एक महीना होने के बावजूद वेरिफिकेशन और कनेक्शन नहीं हुआ. विद्युत विभाग के चक्कर काटने के बाद थक-हार कर अधिवक्ता शनिवार को तहसील में समाधान दिवस में पहुंचे.

डीएम ने बुलाई पुलिस और JE को भेज दिया थाने

जिलाधिकारी द्वारा मामले की जांच कर कनेक्शन दिलाने की बात कही गई. पीड़ित ने बताया कि जेई ने कहा था कि एक सप्ताह में कोई मौके पर जांच के लिए जाएगा. मगर, एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा. इस पर SDO से जाकर मिले. उन्होंने जेई को फोन करके कहा कि इनको क्यों परेशान कर रहे हो. इसके साथ ही एसडीओ ने कहा कि आपके क्षेत्र के जेई ही आपका काम करेंगे. इस पर जेई से दोबारा मिले.

करीब एक महीने पूरा होने को है लेकिन अभी तक विद्युत विभाग से कोई मौके पर जांच के लिए नहीं पहुंचा है. यह सुनकर DM ने जेई से DM ने जेई से पूछा. मगर, वो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. लिहाजा DM ने उन्हें पुलिस कस्टडी में भेजने के निर्देश दे दिए.

    follow whatsapp