Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी में द्वारपूजा के दौरान मामूली कहा-सुनी हो गई. आरोप है कि इसी दौरान दूल्हे के मामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि दूल्हे के मामा को गोली दुल्हन पक्ष के रिश्तेदार ने मारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्तेदार गोरखपुर से शादी में शामिल होने के लिए यहां आए थे. घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और बारात वापस लौट गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक को भी बरामद कर लिया है.
ADVERTISEMENT
आपको यह भी बता दें कि लड़की पक्ष का कहना है कि हर्ष फायरिंग के दौरान गोली बंदूक की नली में फंस गई. इस दौरान गोली निकालने के लिए फायर किया गया और गोली दूल्हे के मामा के पेट में जा लगी. फिलहाल पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल गोरखपुर जनपद के थाना खजनी क्षेत्र के ग्राम उनवल के रहने वाले लालजी साहनी के बेटे की बारात 16 मई को रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के बौरडीह ग्राम के नवनाथ निषाद के घर आई थी. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां एक तरफ नाश्ता और भोजन चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ रात 11 बजे के करीब द्वारपूजा का कार्यक्रम हो रहा था. इस दौरान दोनों पक्षों के लोग बैठे थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान लड़की के रिश्तेदारों और दूल्हे के मामा बजरंगी निषाद की आपस में बहस हो गई. दोनों के बीच बहस ने विवाद का रूप ले लिया. आरोप है कि युवती के आरोपी रिश्तेदार ओम प्रकाश ने अपने भतीजे को ललकारते हुए दूल्हे के मामा बजरंगी को गोली मारने के लिए कहा. आरोप है कि भतीजे रामरतन ने बजरंगी को गोली मार दी. गोली सीधे पेट मे जा लगी. उसे इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया गया. फिर उसे देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. देवरिया के बाद उसे बीआइडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मगर उसकी मौत हो गई.
आरोपी हो गए फरार
मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरी करफ घटना घटने के बाद आरोपी ओम प्रकाश निषाद और रामरतन निषाद मौके से भाग निकले. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया रहै. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
हत्या के पीछा का क्या असरी कारण है, ये तो जांच के बाद ही सामने आएगा. दोनों पक्ष फिलहाल अपने-अपने तक्त दे रहे हैं.
इस पूरे मामले पर (एडिशनल एसपी) राजेश सोनकर ने बताया कि जनपद देवरिया के थाना रुद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बौरडीह में जनपद गोरखपुर के संग्रामपुर से बारात आई थी. बरात में आए जनपद गोरखपुर निवासी ओम प्रकाश निषाद और उनके भतीजे रामरतन का दूल्हे के मामा से कहासुनी हो गई. रामरतन द्वारा ओम प्रकाश निषाद की लाइसेंसी बंदूक से दूल्हे के मामा को गोली मार दी गई, जिन्हें इलाज के लिए ले जाते हुए रास्ते में मौक हो गई. इस संबंध में थाना रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत करते हुए निरंतर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT