आजमगढ़: सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने तमसा नदी में मछलियां छोड़ीं, रिवर रेचिंग की हुई शुरुआत

राजीव कुमार

• 09:22 AM • 29 Sep 2022

आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने गुरूवार को तमसा नदी में मछलियां छोड़कर रिवर रेचिंग एवं जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. यह कार्यक्रम…

UpTak

UpTak

follow google news

आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने गुरूवार को तमसा नदी में मछलियां छोड़कर रिवर रेचिंग एवं जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही है. इस मौके पर दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि लोग नदियों में मछली मारते हैं पर उनकी संख्या बढ़ाने के बारे में नहीं सोचते.

यह भी पढ़ें...

आजमगढ़ सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह योजना है कि नदियों में स्वच्छ वातावरण विकसित हो. इस योजना की शुरुआत आज आजमगढ़ से की जा रही है.

मत्स्य विभाग इसमें तत्परता से लगा है और हम चाहते हैं कि अब यह शुरुआत हो गई है तो हर छोटी बड़ी नदी से लेकर तालाबों में यह योजना उसे लागू की जाए. जिससे नदी और तालाब का भी वातावरण अनुकूल रहे. उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज के हित के लिए पहली ऐसी कोई योजना लायी जा रही है.

भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच है. हम 17 सितंबर से प्रधानमंत्री का जन्म पखवाड़ा मना रहे हैं.

इस पखवाड़े में हम अलग अलग कार्य कर रहे हैं, जिसमें आज मत्स्य विभाग द्वारा तमसा नदी में मछली छोड़ी गई. जैसा कि आप सब जानते हैं कि लोग सिर्फ मछली मारते हैं पर उनकी संख्या बढ़ाने के बारे में नहीं सोचते हैं. इस योजना के माध्यम से हम इस सोच को आगे बढ़ा रहे हैं और यह मछुआरा समुदाय के लिए भी यह बहुत अच्छी योजना है. इस योजना से मछुआरा समाज को रोजी रोटी के लिए अच्छा अवसर प्रदान होगा.

अब बदले-बदले से नजर आएंगे यूपी के मदरसे, 6 घंटे चलेंगे क्लास, राष्ट्रगान से होगी शुरुआत

    follow whatsapp