Etawah News: वन्य जीव कभी-कभी इंसानी इलाकों में आ जाते हैं और हड़कंप मचा जाते हैं. अभी तक आपने शेर-तेंदुए या सांपों को लेकर इस तरह की काफी खबरें पढ़ी होगी कि इनके गांव या कस्बों में आने से लोग दहशत में आ गए. मगर कभी-कभी कुछ ऐसे जीव भी इंसानी इलाकों में आ जाते हैं, जो दिखने में तो बहुत छोटे होते हैं. मगर होते बड़े ही खतरनाक और डरावने है. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आया है. यहां उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में एक ऐसा जीव घुस गया, जिसने हड़कंप मचा कर रख दिया.
ADVERTISEMENT
दरअसल रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में विषखापर नाम का वन्य जीव घुस गया. 3 फीट के इस जीव ने लोगों में ऐसी दहशत फैलाई कि वहां हड़कंप मच गया. विषखापर को देखकर रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के सारे कर्मी और मरीज डर गए और वहां से भाग निकले.
एक्स-रे मशीन में जा पहुंचा विषखापर
विषखापर एक्स-रे मशीन में चला गया. वहां मौजूद सभी कर्मी और मरीज अजीबो-गरीब जीव को देखकर दहशत में आ गए और वहां से भाग निकले. इस वजह से पूरा रेडियोलॉजी विभाग का काम ठप हो गया. कर्मियों और मरीजों में विषखापर का ऐसा डर बैठा कि लोग कमरों में जाने से भी डरने लगे. 3 फिट के एक जीव ने वहां मौजूद लोगों को इतना डरा दिया कि आखिर में विषखापर को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया.
कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग टीम ने पकड़ा
सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई. फिर वन विभाग की टीम ने एक्स-रे मशीन में छिपे विषखापर को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उसका रेस्क्यू किया. वन विभाग ने उसको जंगल में छोड़ दिया. तब जाकर कर्मियों और मरीजों ने राहत की सांस ली. खैर एक 3 फिट के वन्य जीव ने वहां मौजूद सभी इंसानों को हिला कर रख दिया.
ADVERTISEMENT