उत्तर प्रदेश के संभल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां एक युवक की शादी में उसकी दुल्हन बदल गई. रिश्ता जिस लड़की के साथ हुआ, उसकी जगह ससुराल वालों ने उसकी बड़ी बहन के साथ शादी कर दी. ऐसे में दुल्हन बनकर बड़ी बहन आ गई. हैरान करने वाली बात ये है कि दूल्हे और उसके परिवार को इसका पता मुंह दिखाई के दौरान चला.
ADVERTISEMENT
बता दें कि ये पूरा मामला जनपद संभल के थाना छेत्र हजरत नगर गढ़ी के गांव कटौली का है. वहीं इस मामले में लड़के वालों की तरफ से पुलिस में की शिकायत भी की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कटौली गांव निवासी डालचन्द की शादी 26 जनवरी को जनपद संभल के थाना छेत्र कैला देवी निबासी की बेटी से रसमोरीबाज के साथ धूम धाम से संम्पन्न हुई. शादी में रिवाज के हिसाब से दुल्हन का सिर घूंघट से ढका था. शादी करके जब दुल्हन ससुराल पहुंची तो गांव की महिलाओं ने मुंह दिखाई की रस्म शुरू की. दुल्हन के सर से घुंघट हटाते ही लड़के के घरवालों के होश उड़ गए. घूंघट उठा तो देखा कि ये वह लड़की नहीं है, जिससे रिश्ता हुआ था. बल्कि उसकी बड़ी बहन है.
लड़के पक्ष ने तुरंत दुल्हन को लड़की पक्ष को बापस भेज दी और फिर पंचायतों का दौर शुरू हुआ. जिसमें तरह-तरह के दोनों तरफ से आरोप लगे. लड़के वालों ने आरोप लगाया है कि उनके साथ धोखा हुआ है. वहीं दूल्हा डालचंद ने कहा कि मेरे साथ इन्साफ नहीं हुआ तो में सुसाइट कर लूंगा. फिलहाल लड़के वालों की तरफ से पुलिस में इस मामले की तहरीर दी है गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
‘अखिलेश की तुलना भगवान से’, जल्द बनेगा मंदिर, रामचरितमानस पर विवाद के बीच इस गाने की चर्चा
ADVERTISEMENT