उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बिलैहना में खेत पर काम कर रहे एक किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर हीरा लाल कनौजिया ने बताया कि बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बिलैहना निवासी किसान दर्शन पाल (35) शनिवार शाम अपने खेत पर काम कर रहा था.
उन्होंने बताया कि शाम लगभग सात बजे तेज बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दर्शन पाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कन्नौजिया ने बताया कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई और रविवार को उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
मऊ: बारिश के बीच गिरी आकाशीय बिजली, चपेट में आई दो महिलाओं की मौत
ADVERTISEMENT