Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस ने अंतर्राज्यीय एटीएम हैकर्स गिरोह का खुलासा करते हुए पांच शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से कैश, एटीएम कार्ड, मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक गिरोह के सभी सदस्य आईटीआई, पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और अपना शौक पूरा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे.
ADVERTISEMENT
गिरोह के सदस्यों के खिलाफ महाराष्ट्र के नागपुर के साथ अन्य प्रांतों में जो भी मुकदमा दर्ज हैं. गिरोह के सदस्य सीधे-साधे लोगों को अपने जाल में फंसाकर एटीएम बदलकर उनके बैंक खातों से कैश निकाल लेते थे.
आपको बता दें की फतेहपुर के पारादान गाँव की रहने वाली महिला ममता देवी एटीएम से पैसा निकालने गई थी तभी गिरोह के सदस्य सनी , अमीन , अनुज व विकास ने महिला के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड को बदलकर उसके खाते से 25 हजार रूपया निकाल लिया था. जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी. पुलिस ने इस मामले साइबर क्राइम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि उनके कब्जे से काफी मात्रा में एटीएम कार्ड, कैश, मोबाइल, तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद किया है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस टीम की मदद से गिरोह के सदस्यों के खोजबीन में जुटी थी. वहीं एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस जिले के ललौली रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम पर पहुंची. जहां गिरोह के सदस्य दूसरे लोगों को अपना शिकार बनाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन पांचों अभियुक्तों को धर दबोचा.
प्रयागराज का ऐसा गांव जहां मुस्लिम बनाते हैं मां की चुनरी, नवरात्रि में बढ़ जाती है मांग
ADVERTISEMENT