Sambhal News: यूपी के संभल में हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे कांवड़िए के जत्थे को पुलिस ने बैरिकेडिंग करके मुख्य बाजार में रोक दिया, जिसके बाद वह भड़क गए और उन्होंने रोड जाम कर जमकर नारेबाजी की. वहीं इस दौरान पुलिस और कावड़ियों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई. इसी बीच सीओ और एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो कांवड़ियों ने परंपरागत मार्ग से निकलने का वीडियो अफसरों को दिखाया. कई घंटे के हंगामे के बाद अधिकारियों ने बैरिकेडिंग हटवाकर कावड़ियों के जत्थे को आगे रवाना किया.
ADVERTISEMENT
दरअसल, संभल सदर कोतवाली इलाके के मंडी किशनदास सराय के कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से जल लेकर वापस संभल लौटा था. जैसे ही कांवड़ियों का जत्था सदर कोतवाली इलाके के छंगामल कोठी से बाजार गंज की तरफ मुड़ रहा था, इसी बीच सदर कोतवाली पुलिस ने बाजार में गैर परंपरागत तरीके से निकलने की बात कहते हुए कावड़ियों के जत्थे को छंगामल कोठी पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया.
पुलिस ने कांवड़ियों को आर्य समाज रोड से होकर ही आगे बढ़ने के लिए कहा तो वे नहीं माने. मौके पर मौजूद कोतवाली पुलिस के द्वारा कावड़ियों को मुख्य बाजार की तरफ जाने से रोके जाने को लेकर कांवड़िए भड़क गए, जिसके बाद उन्होंने रोड जाम कर धरना देना शुरू कर दिया.
इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को समझाकर सड़क से हटाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित कांवड़ियों का जत्था नहीं माना. सड़क जाम करने की जानकारी मिलते ही सीओ जितेंद्र कुमार और एसडीएम सुनील त्रिवेदी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसी बीच मौके पर कई बार सदर कोतवाली पुलिस की कांवड़ियों के साथ जमकर नोकझोंक भी हुई और कोतवाली पुलिस ने लाउड हेरर से ऐलान करके कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
इसी बीच कांवड़ियों के जत्थे में शामिल युवक ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को पिछले साल के मुख्य बाजार के परंपरागत मार्ग से निकलने के वीडियो दिखाए, जिसके बाद समझौता हो सका. करीब डेढ़ घंटे के हंगामे के बाद एसडीएम और सीओ ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कांवड़िए के जत्थे को मुख्य बाजार से निकलवाया.
ADVERTISEMENT