Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक तालाब में हजारों मछलियों के मरने से हड़कंप मच गया, इलाके में दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. सूचना पर पहुँचे प्रशासन के अफसरों ने पानी का सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजा है और मृत मछलियों को दफनाने के आदेश दिए हैं. गांव वालों का कहना है कि किसी अराजक तत्व ने तालाब में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया है, जिससे इतनी बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हुई है. ग्रामीणों ने बीमारियों के फैलने के डर से तुरंत सफाई कराने की मांग की है. हालांकि SDM ने जांच के आदेश दिए हैं.
ADVERTISEMENT
तालाब में मरी मिली हजारों मछलियां
मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के यमरेही नाथ बाबा स्थान तालाब का है. जहां गांव वालों ने दुर्गंध आने के बाद सुबह बड़ी संख्या में मृत मछलियों को तालाब में पड़ी देखा, तुरंत अफसरों को सूचना दिया. ग्राम प्रधान सोमनाथ शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत बंथरी में यमरेही बाबा के तालाब में मरी मछलियों की सूचना मिली. जानकारी हुई कि एक चार पहिया गाड़ी से कुछ लोग आए थे, जिन्होंने कुछ सामान तालाब में डाला. इस तालाब कई लोग पूजा का सामान डालते रहे हैं, हो सकता है कि गाड़ी वालो कोई ऐसी चीज डाल दिया हो जिससे ये मछलियां मर गयी हों. मौके पर प्रशासन के अफसर मौजूद हैं, जांच कर रहे हैं. हम मछलियों को निकालकर उनको दफना रहे हैं.
ग्रामीणों ने दी ये जानकारी
वहीं स्थानीय लोगो का कहना है कि किसी अराजक तत्व ने कोई जहरीला पदार्थ तालाब में डाला है, जिससे करीब 10 से 15 हजार मछलियों की मौत हो गयी है. इलाके में दुर्गंध से लोग परेशान हैं, उन्हें गंभीर बीमारियों का खतरा सता रहा है, उन्होंने प्रशासन से जल्द सफाई की मांग की है. SDM रविन्द्र कुमार ने बताया कि आज सूचना मिली कि,’ जमरेही नाथ तालाब में मछलियां मरी पड़ी हैं, मौके पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में मछलियां मर गयी हैं, वर्तमान में इनको दफनाने का काम किया जा रहा है, पानी की जांच कराई जा रही है, जो भी जांच में आएगा उसी के अनुसार कार्रवाही की जाएगी.’
ADVERTISEMENT