नोएडा में सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, दो को लगी गोली, एक गिरफ्तार

भूपेंद्र चौधरी

02 Jul 2023 (अपडेटेड: 02 Jul 2023, 06:57 AM)

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 1 नोएडा पुलिस (Noida News)और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. कुख्यात सुंदर भाटी गैंग…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 1 नोएडा पुलिस (Noida News)और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हो गई. कुख्यात सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच यह मुठभेड़ हुई, जिसमें भाटी गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार बरामद हुए हैं. इस मुठभेड़ में भाटी गैंग के 2 बदमाश घायल हुए हैं और एक को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें...

 सुंदर भाटी गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात थाना दनकौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुंदर भाटी गैंग के कुछ बदमाशों थाना क्षेत्र में मूवमेंट कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में बेरिगेटिंग कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान एक इनोवा को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका जसमें तीन व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने जब चेकिंग की तो उनके पास कुछ अवैध हथियार मिले. जिसके बाद बदमाश बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

दो बदमाशों को लगी गोली

वहीं बदमाशों के फरार होने के बाद पूरी ग्रेटर नोएडा पुलिस अलर्ट हो गई और जगह जगह घेराबंदी कर चेकिंग करने लगी. इसी दौरान थाना इकोटेक 1 पुलिस और स्वाट टीम द्वारा बदमाशों को ट्रैक कर रोका गया. इस दौरान बदमाशों ने फिर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें बदमाश बृजेश कुमार उर्फ बिल्लू फौजी, सतेंद्र उर्फ सत्ते पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए .जबकि एक बदमाश को पुलिस ने प्रिंस खारी को भागते समय पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला है कि सभी सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है और गैंग के लिए अपराधों को अंजाम देते रहते हैं.

पुलिस ने किया ये खुलासा

वही डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने बताया कि, ‘दनकौर पुलिस पर चेकिंग के दौरान फायरिंग करने वाले बदमाशो को थाना इकोटेक 1 और स्वाट टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो पुलिस के गोली लगने से घायल भी हुए हैं. ये सभी सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय मेंबर हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बाकी पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.’

    follow whatsapp