Ghaziabad News: आपने शोले फिल्म कभी ना कभी देखी ही होगी. शोले में धर्मेंद्र बसंती यानी हेमा मालिनी को इंप्रेस करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाते हैं. ये सीन लोगों के दिमाग में आज भी ताजा है. शोले फिल्म में वीरू ने पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती की शादी की गांव वालों से गुहार लगाई थी. कुछ ऐसी ही मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है. मगर यहां मामला थोड़ा अलग है.
ADVERTISEMENT
दरअसल यहां एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया. जब लोगों ने शख्स की मांग सुनी तो वह भी सन्न रह गए. दरअसल शख्स की पत्नी घर से मायके चली गई थी और वापस नहीं आ रही थी. इसलिए जनाब पानी की टंकी पर चढ़ गए और पत्नी को वापस घर बुलाने की मांग करने लगे. यहां तक की शख्स पत्नी के ना आने पर टंकी से नीचे कूदने की भी धमकी देने लगा.
पत्नी चली गई थी मायके
दरअसल ये पूरा मामल गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना इलाके से सामने आया है. यहां डासना नगर पंचायत दफ्तर के परिसर के पास पानी की टंकी स्थित है. मिली जानकारी के अनुसार, डासना के वार्ड 4, पठानों के एरिए में रहने वाले शाहजमां की पत्नी शबनम पिछले हफ्ते अपने मायके गई थी. बताया जा रहा है कि तब शाहजमां ने अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश की. मगर वह वापस नहीं आई.
इस बात को लेकर शख्स काफी आहत था और तनाव में रहने लगा था. इसी बीच वह पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदने की बात कहने लगा. जानकारी के मुताबिक, युवक कहने लगा कि उसकी पत्नी को वापस लाया जाए वरना वह कूद जाएगा.
नगर पंचायत कर्मचारियों ने दिया पत्नी का वापस बुलाने का आश्वासन
युवक को पानी की टंकी में चढ़ा देख लोग भी सकते में आ गए. लोगों की भीड़ इस दौरान यहां लग गई. टंकी पर चढ़ा युवक काफी देर तक तमाशा करता रहा. नीचे खड़े लोग उसे नीचे उतरने के लिए समझाते रहे. काफी देर समझाने के बाद और लोगों और नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा उसकी पत्नी को उसके मायके से बुलाने के आश्वासन के बाद ही युवक पानी की टंकी से नीचे उतरा. इसके बाद शख्स को उसके परिवार के साथ भेज दिया गया. ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. अब घटना से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
ADVERTISEMENT