Ghosi By-election Result : इंडिया और एनडीए गठबंधन के लिए लिटमस टेस्ट माना जा रहा है घोसी उपचुनाव को सपा का साइकिल चलती दिख रही है. फिलहाल उपचुना नतीजे के लिए वोटों की गिनती जारी है. अभी तक 28वें राउंड की काउंटिंग हो चुकी है जिसमें समाजवादी पार्टी के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान पर 35 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. 28वें राउंड के बाद सपा के सुधाकर सिंह 35,743 वोटों से आगे हो गए हैं. सुधाकर सिंह को जहां 10,7524 वोट मिले हैं तो वहीं भाजपा के दारा सिंह चौहान को 71,781 वोट ही मिल पाए हैं. इसी बीच घोसी के ही निवासी एक युवक ऐसा गाना गया कि सपाई झूम उठे.
ADVERTISEMENT
डबलू डेंजर ने गाया ऐसा गीत की झूम उठे सपाई!
वहीं घोसी उपचुनाव में सपा की शानदार जीत की ओर बढ़ रही है, जिसके कारण सपाइयों में एक अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. वहीं यूपी तक की टीम जब लोगों से बात करने पहुंची तो उपचुनाव के रिजल्ट से सपा से जुड़ा लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. वहीं सपा के इस प्रदर्शन पर डबलू डेंजर नाम के एक भोजपुरी गायक ने यूपीतक से बात की और सुधाकर सिंह और अखिलेश यादव के लिए शानदार गाना गाया. गाना गाकर युवक ने अपने खुशी का इजहार किया.
डबलू डेंजर ने यूपी तक के कैमरे पर गाया कि, ‘अटल हिमालय सागर से शक्ति पाया है, आशीष मिला जन-जन का फिर जीत के आया है. जीत गया है शेर मेरा सच्चे दिल से वंदन है. सुधाकर सिंह का अभिनंनद है.’
गौरतलब हो कि घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई है. इस सीट पर छह साल में चौथी बार चुनाव होने जा रहा है. घोसी उपचुनाव ऐसा चुनाव साबित होने वाला है, जो आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कई सवालों के जवाब देकर जाएगा. यहां सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच है. साथ ही इंडिया गठबंधन और एनडीए गठबंधन के बीच भी है.
ADVERTISEMENT