Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां युवक की शर्मनाक करतूत से एक युवती को अपनी जान गवानी पड़ी. दरअसल, प्रेमिका की शादी तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने अश्लील वीडियो को उसके होने वाले ससुराल में भेज दिया. जिससे रिश्ता तो टूट गया और बदनामी के डर से आहत होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि आरोपी युवती का रिश्ते का ममेरा भाई भी है. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों के मामले की पूछताछ शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
SHO ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने एक युवक पर उसकी शादी तय होने के बाद तुड़वाने का आरोप लगाया है, मामले की जांच की जा रही है.
प्रेमी ने की ऐसी हरकत की प्रेमिका ने कर ली आत्महत्या
मामला देहात कोतवाली के एक गांव का है. जहां की रहने वाली एक 24 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, घटना के वक्त मृतका की भाभी घर पर थी, उसने मजदूरी करने गए माता पिता को घटना की जानकारी दी. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी दूर का रिश्तेदार है, जो पड़ोस की रिश्तेदारी में आता जाता था, जहां उसने प्रेमजाल में फसाकर जबरन बेटी के साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण करता रहा.
युवती की तय हो गई थी शादी
इसी बीच युवती की शादी तय कर दी, जिस पर आरोपी ममेरे भाई ने युवती की होने वाली ससुराल में वीडियो भेज दिया. जिससे उन्होंने युवती के परिजनों को फोन कर रिश्ता तोड़ दिया. जिस कारण युवती के परिजनों को मामले की जानकारी हुई, बदनामी के डर के कारण युवती ने मानसिक अवसाद में आकर सुसाइड कर लिया. मृतिका का पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार के घर आने जाने के दौरान प्रेम प्रसंग हुआ था जो 3 सालों से चल रहा था, युवती इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर चुकी थी, घर पर ही रहकर माता पिता के साथ रहती थी, माता पिता मजदूरी करते हैं.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी सुखराम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘एक लड़की ने सुसाइड किया है, जिसकी बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया है. परिजनों ने एक युवक जो उनका रिश्तेदार भी है आरोप लगाए है कि उसने अश्लील वीडियो ससुराल भेज दिया, जिससे शादी टूट गयी. आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओ में केस दर्ज किया गया है, जल्द गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
ADVERTISEMENT