उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नम्बवर को उपचुनाव होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.
ADVERTISEMENT
यूपीतक से बातचीत में देवरिया के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने गोला उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को हार की आहट होने लगी है. इसलिए अखिलेश बयानबाजी कर रहे हैं. अखिलेश यादव के इस बयान को हार की स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के विधायक रोमी साहनी पर आरोप लगाया है कि गोला के वोटरों को पैसे बांटकर चुनाव प्रभावित करने की साजिश की जा रही है.
देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि ने कहा कि इस विधानसभा के उपचुनाव में अमन गिरी को हमारी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वे पूर्व विधायक जी के सुपुत्र हैं. अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के पहले ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे. भाजपा के सामने कोई लड़ाई नहीं है. जाहिर तौर पर सपा ने पहले ही फेस सेविंग शुरू कर दी है. अखिलेश जी के इस बयान को हार की स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा सकता है.
देवरिया: पोखर को तैर कर पार करने की जिद्द कर पानी में कूद पड़ा युवक और फिर मच गई चीख-पुकार
ADVERTISEMENT