गोला उपचुनाव: सपा को हार की मिलने लगी है आहट इसलिए लगा रहे ये आरोप- भाजपा MLA शलभ मणि

राम प्रताप सिंह

• 09:44 AM • 01 Nov 2022

उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नम्बवर को उपचुनाव होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं और…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर तीन नम्बवर को उपचुनाव होने जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

यह भी पढ़ें...

यूपीतक से बातचीत में देवरिया के भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने गोला उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को हार की आहट होने लगी है. इसलिए अखिलेश बयानबाजी कर रहे हैं. अखिलेश यादव के इस बयान को हार की स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा सकता है.

आपको बता दें कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के विधायक रोमी साहनी पर आरोप लगाया है कि गोला के वोटरों को पैसे बांटकर चुनाव प्रभावित करने की साजिश की जा रही है.

देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि ने कहा कि इस विधानसभा के उपचुनाव में अमन गिरी को हमारी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वे पूर्व विधायक जी के सुपुत्र हैं. अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव के पहले ईवीएम पर भी सवाल उठाए थे. भाजपा के सामने कोई लड़ाई नहीं है. जाहिर तौर पर सपा ने पहले ही फेस सेविंग शुरू कर दी है. अखिलेश जी के इस बयान को हार की स्वीकारोक्ति के रूप में देखा जा सकता है.

देवरिया: पोखर को तैर कर पार करने की जिद्द कर पानी में कूद पड़ा युवक और फिर मच गई चीख-पुकार

    follow whatsapp