शरीर के आंतरिक हिस्से में छिपा कर ढाई करोड़ का सोना ले जा रहा था शख्स, लखनऊ एयरपोर्ट पर यूं पकड़ा गया

आशीष श्रीवास्तव

• 09:04 AM • 01 Jan 2024

Lucknow News : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग यात्रियों के पास से ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना (Gold) पकड़ा है.…

UPTAK
follow google news

Lucknow News : लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग यात्रियों के पास से ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना (Gold) पकड़ा है. दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) से यह सोना लाया जा रहा था. कस्टम विभाग की पूछताछ में दोनों यात्री सोने के बारे में सही जानकारी नहीं दे सके. जिसके बाद कस्टम विभाग ने कार्रवाई कर सोना को जब्त कर लिया.

यह भी पढ़ें...

स्कैनिंग में खुली पोल

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने जो सोने का जब्त किया है उसकी कीमत करीब ढ़ाई करोड़ रुपए बताई जा रही है. बता दें कि एक व्यक्ति ने कॉफी मशीन के बॉयलर हिस्से में कंसील कर के 3 किलो से ऊपर सोना दुबई से लेकर आ रहा था. जबकि दूसरे व्यक्ति ने सोने की ये पेस्ट को पेस्ट बनाकर अपने शरीर की आंतरिक हिस्से में लाया गया, जिसको स्कैनिंग में पकड़ा गया है.

कॉफी मशीन में भी छिपा रखा था सोना

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने शारजाह से इंडिगो से आए यात्री के पास से सोने को बरामद किया गया. जिसको उसने अपने शरीर के आंतरिक हिस्से में छुपाकर लाया था जो शारजाह से इंडिगो फ्लाइट से लखनऊ पहुंचा था. जो 554 ग्राम सोने के पेस्ट बनकर अपने आंतरिक जिससे के छुपाया था. जोकि स्कैनिग में पकड़ा गया वहीं दूसरा व्यक्ति कॉफी मशीन के पायलट हिस्से में कांस्य में कंसील करके एयर इंडिया के विमान से कॉफी मशीन के बॉयलर हिस्से में कंसील कर के 3 किलो से ऊपर सोना दुबई से लेकर आ रहा था .

    follow whatsapp