हमीरपुर में इस दूल्हे की वजह से दुल्हन बनी युवती ने खाया निकाह से पहले जहर, जानें पूरा मामला

नाहिद अंसारी

• 06:23 AM • 13 Nov 2023

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी की तैयारियां चल रही थी. बेटी के माता-पिता…

UPTAK
follow google news

Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी की तैयारियां चल रही थी. बेटी के माता-पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर बारात के स्वागत की सारी तैयारियां की हुई थी. खाना-पीना बन चुका था और सजावट भी हो चुकी थी. दुल्हन भी सज कर अपने दूल्हे का इंतजार कर रही थी. मगर अचानक दूल्हे का फोन आ गया.

यह भी पढ़ें...

वर पक्ष ने निकाह से आखिरी पल पहले ही दुल्हन पक्ष के सामने 5 लाख रुपये नगद और एक बाइक की मांग रख दी. दुल्हन पक्ष पहले से ही अपनी आर्थिक हैसियत से आगे जाकर दहेज दे चुका था. ऐसे में आखिरी मौके पर वर पक्ष की ये मांग सुन दुल्हन के माता-पिता रो पड़े. अपने माता-पिता को रोता देख दुल्हन ने जहर खा लिया और अपनी जान देने की कोशिश की. युवती की हालत फिलहाल गंभीर है और उसे कानपुर रेफर किया गया है. अब परिजनों ने आरोपी दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

निकाह से पहले दूल्हे ने रखी मांग

ये पूरा मामला मौदहा कोतवाली कस्बे से सामने आया है. यहां बीते दिन रागौल से बारात आनी थी. बारातियों के स्वागत सत्कार और खाने पीने का भी पूरा इंतजाम हो गया था. मगर निकाह से ऐन मौके पर दूल्हा और उसके पक्ष ने दहेज की मांग रख दी. दूल्हे की तरफ से एक बाइक और 5 लाख रुपये मांगे गए. आरोप है कि दूल्हे की तरफ से कहा गया कि अगर दहेज की मांग पूरी नहीं की जाती है, तो बारात नहीं आएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, ये जान दुल्हन पक्ष में कोहराम मच गया. लोगों और दुल्हन पक्ष ने दूल्हा पक्ष को समझाने की कोशिश की. मगर वह नहीं माने. आखिर में दूल्हा बारात लेकर नहीं आया. ये देख दुल्हन के माता-पिता रो पड़े. माता-पिता को रोता देख दुल्हन ने जहर खा लिया. फिलहाल दुल्हन गंभीर हालत में कानपुर में भर्ती है.

पुलिस ने क्या बताया?

इस पूरे मामले पर मौदहा थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया, “दहेज की मांग पूरी ना होने पर बारात नहीं आई. मामले की जांच की जा रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

    follow whatsapp