पशुओं को जहर देकर मारते फिर ढाबों-होटलों पर बेचते थे उनका मांस, हापुड़ की ये खबर जान लीजिए

देवेंद्र शर्मा

• 08:53 AM • 13 Jan 2024

अगर आप भी पश्चिम यूपी या दिल्ली एनसीआर के ढाबों पर नॉनवेज खाते हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए.

पशुओं को जहर देकर मारते फिर ढाबों-होटलों पर बेचते थे उनका मांस, हापुड़ की ये खबर जान लीजिए

पशुओं को जहर देकर मारते फिर ढाबों-होटलों पर बेचते थे उनका मांस, हापुड़ की ये खबर जान लीजिए

follow google news

Hapur News: अगर आप भी पश्चिम यूपी या दिल्ली एनसीआर के ढाबों पर नॉनवेज खाते हैं, तो ये खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. दरअसल ये खबर सीधे आपकी सेहत और जान से जुड़ी हुई है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो मुनाफे के लिए पशुओं को मारकर उनका मीट मार्केट और ढाबों में सप्लाई किया करता था. यहां चौंकाने वाली बात ये भी है कि ये गिरोह पशुओं को जहर देकर मारता था और फिर उनका ही मांस ढाबों और दुकानों में सप्लाई कर देता था.

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने इस गिरोह के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. अब पुलिस सभी की तलाश कर रही है. बता दें कि इस पूरे गिरोह को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा है. 

पशुओं को जहर देकर मारते और मांस ढाबों-दुकानों को बेच देते

दरअसल  हापुड़ की नगर कोतवाली पुलिस रामपुर रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को 2 गाड़ियां आती हुई दिखी. पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की, तभी गाड़ी में बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. 

फायरिंग होती देख पुलिस भी अलर्ट हो गई. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया. मगर 5 से 6 आरोपी फरार हो गए. इस दौरान पुलिस ने 8 कुंतल भैंस का गोश्त बरामद किया है. 

पुलिस को ये बताया

पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को हैरान कर देने वाले खुलासे किए. पूछताछ में पता चला कि वह पशुओं को पहले जहर देकर मारते थे. फिर उनका मांस निकालकर हाईवे किनारे ढाबों और होटलों को बेच देते थे. फिर यही मांस ये लोग मार्केट में दुकानदारों को बेच देते थे. 

अब पुलिस को इस मामले में शेखर ठेकेदार,  उसके भाई विनय,  चांद पहलवान, सौरव जाटव और भूषण ठेकेदार समेत 5 से 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये सभी फरार हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम सहित 307, 429 के तहत केस दर्ज किया है.

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर हापुड की सीओ सिटी  स्तुति सिंह ने बताया, “पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि दो गाड़ियों में पशुओं का गोश्त सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था. सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने चेकिंग की. चेकिंग के दौरान दोनों गाड़ियों में से पुलिस ने करीब आठ कुंतल भैंस का गोश्त बरामद किया है. मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुमित और शाकिब हैं.

    follow whatsapp