कौन हैं चलती ट्रेन में हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाने वाले अंकल, वीडियो सोशल मीडिया पर खूब है वायरल

देवेंद्र शर्मा

08 Oct 2023 (अपडेटेड: 08 Oct 2023, 09:47 AM)

Uttar Pradesh News : ट्रेन में कभी लड़ाई-झगड़े और गुत्थम गुत्था के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. हालांकि…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : ट्रेन में कभी लड़ाई-झगड़े और गुत्थम गुत्था के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अंकल का ऐसा डांस वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपका दिन बन सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मस्तमौला अंकल ट्रेन में बिंदास अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. अंकल ने हरियाणवी गाने ‘रात में नींद ना आवे’ पर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि ट्रेन में मौजूद लोगों पर भी मस्ती छा गया.

यह भी पढ़ें...

कौन है ट्रेन में डांस करने वाले अंकल

बता दें कि डांस के ये वायरल वीडियो गाज़ियबाद से हापुड़ की और आने वाली फेजाबाद ट्रेन का है. वीडियो में जो अंकल अपने मस्तमौला अंदाज में डांस कर रहे हैं वो हापुड़ निवासी सचिन भाटी हैं. हापुड़ निवासी सचिन भाटी ने बताया कि यह वीडियो 23 सितंबर के आसपास की है, जब वह ट्रेन में सवार होकर गाजियाबाद से हापुड़ लौट रहे थे. वह प्रतिदिन ट्रेन से यात्रा करते हैं. सचिन भाटी ने बताया कि, ‘उन्हें डांस का बेहद शौक है और वह धुन सुनकर खुद को रोक नहीं पाते. इसी बीच ट्रेन में उनकी मुलाकात यूट्यूबर सुनील से हुई जो कि रामपुर के रहने वाले हैं. सुनील से सचिन ने एक वीडियो बनाने की अपील की. इसी बीच सुनील ने गाना चला दिया और दोनों ही ट्रेन में डांस करने लगे. सचिन भाटी ने बताया कि गाना सुनकर वह खुद को डांस करने से रोक ना सके.

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

यूट्यूबर ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया और अभी तक 2 करोड़ 28 लाख लोगों ने देखा है. लेकिन अभी भी आग की रफ्तार से वायरल हो रहा है. कॉमेंट्स में लोग अंकल जी के डांस की तारीफ़ तो कर ही रहे हैं, साथ ही मज़ेदार बातें भी लिख रहे हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर यूट्यूबर सचिन ने बताया कि वह रोजाना रेल से ही यात्रा करते हैं. वहीं इतने व्यूज मिलने पर उन्होंने सभी दर्शकों का आभार भी जताया है.

    follow whatsapp