Hathras News: अभी तक आपने हर्ष फायरिंग के कई किस्से सुने होंगे. हर्ष फायरिंग के दौरान होने वाले हादसों के बारे में भी देखा-पढ़ा होगा. मगर आज हम आपको जिस हर्ष फायरिंग के बारे में बताने जा रहे हैं, वैसी हर्ष फायरिंग शायद ही आपने अभी तक देखी हो. इसे देख आप भी कुछ देर के लिए हैरत में पड़ जाएंगे.
ADVERTISEMENT
पूरा मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से, यहां शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. अभी तक हर्ष फायरिंग करते हुए रिश्तेदार, दोस्त या खुद दूल्हा ही दिख जाता था. मगर इस वीडियो में दुल्हन हर्ष फायरिंग करते हुए दिख रही है, जिससे देख सभी सकते में हैं. ऐसा लग रहा है कि मानों दुल्हन और वहां मौजूद लोगों को कानून और पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है.
कौशांबी: दूल्हे राजा ने कर दी शादी में फायरिंग, अब पुलिस दूल्हे को खोज रही, केस भी दर्ज
स्टेज पर बैठी दुल्हन ने दनादन कर डाले कई फायर
मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो यूपी के जिला हाथरस के हाथरस जंक्शन के हसायन क्षेत्र के गांव सलेमपुर का बताया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बीते शुक्रवार का है और सलेमपुर स्थित किसी गेस्ट हाउस का है.
वीडियो में दिख रहा है कि दुल्हन और दूल्हा स्टेज पर बैठे हैं. तभी एक शख्स आता है और दुल्हन के हाथ में लोड पिस्टल दे देता है. फिर दुल्हन दनादन फायरिंग करने लगती है. कई बार फायर करने के बाद वह उस युवक को पिस्टल वापस कर देती है.
पुलिस ने ये कहा
अब इस पूरे मामले पर पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर उचित धाराओं में केस दर्ज कया गया है. मामले की जांच करके कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT