UP News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के बीच हो रहे विवाद पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर चाय की दुकानों तक इसकी चर्चाएं की जा रही हैं. दरअसल ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाने के लिए खूब मेहनत की, मगर अब जब वह पीसीएस अधिकारी बन गई है तो उसका अफेयर किसी अधिकारी के साथ हो गया है और वह उसे तलाक देना चाहती है.
ADVERTISEMENT
यह विवाद इतना हाईलाइट हुआ कि आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य के कुछ वीडियो-ऑडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इस केस के सामने आने के बाद अब कुछ केस ऐसे भी सामने आ रहे हैं, जिसमें पति अपनी पत्नी को पढ़ाने से इनकार कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के बक्सर से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने से मना कर दिया है.
‘मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं’
दरअसल बिहार के बक्सर में रहने वाले पिंटू सिंह की पत्नी खुशबू प्रयागराज में कोचिंग करती है. वह प्रयागराज में सरकारी परीक्षा की पढ़ाई करती है. उसके पति उसको आगे पढ़ाने के लिए काफी सहयोग करते थे. मगर आलोक और ज्योति मौर्य केस के सामने आने के बाद अब पिंटू सिंह के मन में अजीब सा डर बैठ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पिंटू सिंह ने अपनी पत्नी खुशबू सिंह को प्रयागराज से वापस बुला लिया है.
खुशबू सिंह के पति पिंटू सिंह का कहना है कि मुझें अपनी पत्नी से बेहद प्यार है. इसीलिए में अपनी पत्नी को आगे पढ़ने से मना कर रहा हूं. ज्योति मौर्य केस ने मुझें बहुत आहत किया है.
अभी में अपनी पत्नी को पढ़ाने की हालत में नहीं हूं- पिंटू
दरअसल हमारे सहयोगी बिहार तक से बात करते हुए खुशबू के पति पिंटू सिंह ने कहा कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं, इसीलिए मैं उसे पढ़ाना नहीं चाहता. आलोक मौर्य की पत्नी भी उसे तब तक ही प्यार करती रही, जब तक की वह एसडीएम ना बन पाई. इस घटना ने मुझें हिला कर रख दिया है. अगर पुलिस बीच में आकर मुझें मनाने की कोशिश करती है तो मैं अपने फैसले पर सोच सकता हूं. मगर अभी में अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने की हालत में नहीं हूं.
खुशबू अपने पति के खिलाफ चली गई थी पुलिस में
दरअसल ये पूरा मामला तब शुरू हुआ जब आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य का मामला सुर्खियों में आया. इसके बाद बिहार के बक्सर में रहने वाले पिंटू सिंह ने अपनी पत्नी खुशबू को प्रयागराज से वापस बुला लिया. बता दें कि खुशबू प्रयागराज में सरकारी परीक्षा की पढ़ाई करती थी. पिंटू ने अपनी पत्नी को आगे पढ़ाने से मना कर दिया.
मामले में नया मोड तक आया जब खुशबू ने अपने पति के खिलाफ मुरार थाने में शिकायत की. खुशबू का कहना था कि उसके पति ने उसे पढ़ने से रोक दिया है. जबकि वह पढ़ना चाहती है.
बता दें कि खुशबू सिंह के पति पिंटू सिंह का अभी भी मानना है कि ज्योति मौर्य प्रकरण से वह इतना आहत हुए हैं कि वह किसी भी फैसले पर पहुंचने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते. फिलहाल आलोक-ज्योति मौर्य के साथ खुशबू-पिंटू सिंह का ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
(बक्सर से पुष्पेंद्र पांडेय के इनपुट के साथ)
ADVERTISEMENT