बलिया: फांसी लगाने की एक्टिंग कर रहा था मासूम, असल में चली गई जान, मचा कोहराम

यूपी तक

07 Oct 2023 (अपडेटेड: 07 Oct 2023, 12:49 PM)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के माधोपुर गांव से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रहने वाले एक 13 साल…

UPTAK
follow google news

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के माधोपुर गांव से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां रहने वाले एक 13 साल के बच्चे की कथित तौर पर फांसी लगने से मौत हो गई है. सामने आई जानकारी के मुताबिक, बच्चा खेलते समय फांसी लगाने की एक्टिंग कर रहा था. इस दौरान उसकी फंदे से लटकर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये घटना उस वक्त हुई जब माधोपुर गांव में शुक्रवार शाम कुछ बच्चे आपस में खेल रहे थे. इस दौरान कक्षा 5वीं में पढ़ने वाले बच्चे की उसके छोटे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. ऐसे में विवाद के बाद बड़ा भाई फांसी लगाने का अभिनय करने लगा. इस बीच उसने पास में रखी गिट्टी के बोरे का सहारा लिया और पेड़ पर चढ़ गया.

जानकारी के मुताबिक, बच्चे ने गमछे का फंदा बनाया और उसे पेड़ पर डाला. इस दौरान उसका पैर फिसल गया. फंदे पर लटकने से उसकी मौत हो गई. ये देख बच्चों ने शोर मचाया. जब तक अन्य ग्रामीण वहां आए तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. ऐसे में घटना की जानकारी मिलने पर पूरे गांव में शोक की लहर है.

पुलिस ने दिया ये अपडेट

इस पूरे मामले की जानकारी देती हुए रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि घटना के समय बच्चे के पिता मजदूरी करने गए थे. जबकि मां बकरी चराने गई हुई थी. आगे उन्होंने कहा कि ”पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.”

 

 

भाषा की इनपुट के साथ

    follow whatsapp