मुरादाबाद में आमिर से अमित बनने चला युवक, पत्नी बोली- हिंदू गर्लफ्रेंड के लिए कर रहा ड्रामा

जगत गौतम

• 07:28 AM • 12 Jul 2023

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीबोगरीब केस सामने आया है. आपको बता दें कि यहां आमिर अली नामक युवक ने जिला…

UPTAK
follow google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक अजीबोगरीब केस सामने आया है. आपको बता दें कि यहां आमिर अली नामक युवक ने जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह को एक प्राथना पत्र दिया था. इसमें आमिर ने कहा था उसकी हिंदू धर्म में आस्था है, इसलिए वह इस धर्म को अपना रहा है और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए. खबर के अनुसार, इसके बाद आमिर अली ने धर्म परिवर्तन करते हुए खुद को अमित माहेश्वरी बना लिया था और उसके प्राथना पत्र में की गई मांग के अनुसार मुरादाबाद डीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस के दो जवानों को उसके घर तैनात कर दिया था. मगर इस मामले में अब नया ट्विस्ट सामने आया है. आमिर उर्फ अमित की पत्नी महक उर्फ गुलअफशा ने पति के धर्मपरिवर्तन को ड्रामा बताया है.

यह भी पढ़ें...

महक उर्फ गुलअफशा ने मीडिया के सामने आकर कहा, “मेरी शादी 20 फरवरी 2022 को आमिर से हुई थी. मेरी बेटी फरवरी 2023 को हुई. मेरे पति आमिर से अमित महेश्वरी इसलिए बनना चाहते हैं क्योंकि शुभांगी महेश्वरी उनकी एक्स गर्लफ्रेंड है. आमिर से उसका 2014 से रिलेशन चल रहा है. वह हिंदू है. आमिर को शुभांगी महेश्वरी ब्लैकमेल कर रही थी, क्योंकि मेरे साथ आमिर ने शादी कर ली है. इसलिए खुद को बचाने के लिए अमीर ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया. मेरी योगी जी से अपील है कि धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए क्योंकि एक बेटी का घर बचाने के लिए दूसरी बेटी का घर खराब नहीं किया जा सकता. कुछ लोग इन चीजों का नाजायज फायदा उठा रहे हैं अपने बचाव के लिए.”

वहीं, धर्म परिवर्तन का ऐलान करने वाला आमिर अली उर्फ अमित महेश्वरी अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ फरार है.
वहीं सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी ने बातचीत में बताया कि ‘हमें सुरक्षा में तैनात किया गया है, बाकी जानकारी हमारे उच्च अधिकारी ही दे पाएंगे.’

क्या बोले अधिकारी?

इस मामले में मुरादाबाद के जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ‘उनके कार्यालय में यह पत्र डाक से प्राप्त हुआ है, जिसकी जांच के लिए अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद को भेज दिया है.’

वहीं, जब हमने एडीएम सिटी ज्योति सिंह से मामले की जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि एक पत्र मिला है जिसमें उसने धर्म परिवर्तन की बात कही है. क्योंकि वह सिर्फ पत्र देकर चला गया है. इसलिए उसको बुलाया गया है. बुलाने के बाद ही उससे पूछताछ की जाएगी कि वह ऐसा क्यों कर रहा है. उसके बाद ही पूरा मामला पता चल पाएगा.”

    follow whatsapp