PCS ज्योति मौर्य के मामले में नेहा राठौड़ ने कह दी मार्के वाली बात, नया ही एंगल बता दिया

यूपी तक

• 11:03 AM • 06 Jul 2023

Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को लेकर पनपे विवाद के चलते सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की…

UPTAK
follow google news

Jyoti Maurya News: पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को लेकर पनपे विवाद के चलते सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. शोसल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर ज्योति मौर्य और उनके पति को लेकर रील्स और मीम्स बन रहे हैं, जिन्हें लोग खूब देख भी रहे हैं. वहीं, इस बीच ज्योति मौर्य और उनके पति के विवाद को लेकर लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौड़ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें...

1 जुलाई को नेहा सिंह राठौड़ ने ट्वीट कर कहा था, “लोग पति छोड़ने वाली SDM पर भड़ास निकाल रहे हैं और पत्नी छोड़ने वाले के जयकारे लगा रहे हैं.”

वहीं, नेहा सिंह राठौड़ ने इस मसले पर एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. उन्होंने भोजपुरी गाने ‘बबूनी के लागल बा शहर के हवा…अउरी पढ़ावा!’ का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने कहा, “बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की पार्टी वाले सांसद ने बहुत पहले ही चेता दिया था और गा-गाकर सलाह देते थे कि अपनी लड़कियों को मत पढ़ाओ…कहीं वे हाथ से बाहर न निकल जाएं.” आपको बता दें कि ऊपर जिस गाने का जिक्र किया गया है, उसे मनोज तिवारी ने तब गाया था जब वह भाजपा सांसद नहीं थे.

यहां समझिए ज्योति और आलोक के बीच विवाद की पूरी कहानी

पिछले कुछ दिनों से पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच पनपे विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने के साथ-साथ केस भी दर्ज करवाएं हैं. बता दें कि ज्योति ने पति और उनके परिवार पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. वहीं, आलोक का आरोप है कि ज्योति ने उनकी हत्या की साजिश रची है. वहीं, दोनों के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने के साथ-सतह मीम्स बना रहे हैं.

जानिए ज्योति मौर्य की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश के बनारस की रहने वालीं ज्योति मौर्य के पिता एक छोटी सी चक्की की दुकान चलाते हैं, जिस पर उनका पूरा परिवार निर्भर है. ज्योति की शादी तब हुई जब वह ग्रेजुएशन कर रही थीं. बता दें कि साल 2010 में ज्योति मौर्य की शादी हुई और शादी के बाद ही उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा किया. ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने ग्रेजुएशन पूरा होती है, उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई. क्योंकि ज्योति पढ़ने में बहुत अच्छी थीं. फिर साल 2015 में पीसीएस में ज्योति का चयन हुआ. 2015 की पीसीएस परीक्षा में उन्होंने 16वीं रैंक हासिल की.

वर्तमान में ज्योति बरेली में हैं तैनात

कई जिलों में एसडीएम रहने के बाद वर्तमान में वह बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. ऐसा बताया गया है कि जब ज्योति मौर्य सफल हुईं तो उन्होंने इसका श्रेय अपने ससुर और पति को दिया था. पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज और लखनऊ में तैनात रह चुकी हैं. ज्योति मौर्य की शादी के बाद उन्हें जुड़वा बेटियां भी हुईं, जो मौजूदा समय में उनके साथ रह रही हैं.

ये है आलोक मौर्य की कहानी

वहीं, अगर ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य के बात करें, तो वह मोरिया प्रयागराज के रहने वाले हैं. उनके पिता पेशे से अध्यापक थे, जो कौशांबी में रिटायर होने के बाद प्रयागराज में ही अपना आवास बनाकर रहने लगे. आलोक मौर्य ने अपनी पढ़ाई प्रयागराज में ही रहकर की. ग्रेजुएशन भी यहीं पर किया और परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, इन्होंने पहली नौकरी अपनी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मचारी के तौर पर पाई थी. उसी दौरान इन्होंने पुलिस विभाग में भी नौकरी हासिल की, लेकिन किसी कारणवश वहां नहीं गए. मौजूदा समय में पंचायती राज विभाग, प्रतापगढ़ में आलोक कुमार मौर्य की पोस्टिंग है.

 

    follow whatsapp