सहारनपुर में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद, गुर्जर गौरव यात्रा से तनाव, जानें पूरा मामला

अनिल भारद्वाज

• 12:34 PM • 29 May 2023

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राजा मिहिर भोज को लेकर राजनीति गरमा गई है. एक ओर गुर्जर समाज उन्हें अपना महापुरुष मान रहा…

UPTAK
follow google news

Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में राजा मिहिर भोज को लेकर राजनीति गरमा गई है. एक ओर गुर्जर समाज उन्हें अपना महापुरुष मान रहा है तो वहीं राजपूत समाज ने भी इसको लेकर इसको लेकर धरना दिया. दरअसल गुर्जर समाज के लोग सम्राट मिहिर भोज को लेकर गुर्जर गौरव यात्रा निकाल रहा है, जिसकी वजह से शहर में तनाव की स्थिति बन गई है.वहीं इस तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.

यह भी पढ़ें...

बंद की गई इंटरनेट सेवा

सहारनपुर जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने अग्रिम आदेश तक सहारनपुर जिले में इंटरनेट सेवाएं की बंद करने का निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारी ने सभी मोबाइल कंपनियों को निर्देश जारी किया है. सहारनपुर में दो समाजों के बीच टकराव की आशंका को देखते हुए आज 29 मई (सोमवार) से अगले आदेशों तक प्रशासन ने इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया है. इस मामले को लेकर जिलाधिकारी साहरनपुर कार्यालय की तरफ से एक लेटर भी जारी किया गया है.

गुर्जर और राजपूत समाज आमने-सामने

सम्राट मिहिर भोज को लेकर एक बार फिर गुर्जर समाज और राजपूत समाज आमने-सामने आ गए हैं. वहीं राजपूत समाज द्वारा गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा पर एतराज किए जाने से गुर्जर समाज में काफी रोष व्याप्त है. जिससे राजपूत समाज व गुर्जर समाज के बीच टकराव की स्थिति होने की प्रबल संभावना है. बता दें कि सहारनपुर में गुर्जर समाज आज यानी 29 मई को गुर्जर गौरव यात्रा निकाल रहा है. दूसरी तरफ राजपूत समाज की तरफ से कहा गया है कि उसे यात्रा से कोई परेशानी नहीं. मगर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. यात्रा में उनके नाम का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. आपको बता दें कि सम्राट मिहिर भोज पर गुर्जर समाज और राजपूत समाज, दोनों अपना हक जमाते हैं. दोनों का दावा है कि सम्राट, उनके समाज से थे.

    follow whatsapp