यूपी के बाराबंकी में तिरंगे की जगह मदरसे में इस्लामिक झंडा लहरा दिया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 2 लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. ये मामला सुबेहा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के प्राइवेट मदरसे का है. यहां पर एक एक गैर धार्मिक शिक्षण केंद्र संचालित होता है. गणतंत्र दिवस पर यहां तिरंगा की जगह इस्लामिक झंडा फहराया गया. बाकायदा झंडा फहराने के बाद बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया. विरोध पर बताया गया कि उनके धर्म में तिरंगा झंडा नहीं फहराया जाता.
ADVERTISEMENT
स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. आनन-फानन में सुबेहा पुलिस व हैदरगढ़ तहसीलदार शशि कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और झंडे को नीचे उतरवाया.
इसके बाद मामले में हाफिज मोहम्मद सोहराब व मोहम्मद तफ्सील तबरेज निजामुद्दीन रिजवान को हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि झंडे को आसिफ ने फहराया है, जिसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि यहां राष्ट्रीय गान भी नहीं गाया गया. धार्मिक झंडा फहराने का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया है. जिसे देखकर लोगों ने नाराजगी जताई. साथ ही वीडियो देखते ही लोगों ने पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्विटर हैंडल पर मामले की शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
वहीं पुलिस को मदरसे के हाफिज मो. हाफिज पुत्र सहिबान ने बताया कि यह मदरसा पिछले 15 वर्षों से चल रहा है. 26 जनवरी की सुबह आठ बजे अपना धार्मिक झंडा फहराया है. हमारे यहां राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया जाता है, न ही कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम किए जाते हैं.वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि एक मौलवी साहब ने अपने प्राइवेट मदरसे में जबरदस्ती तिरंगे की जगह इस्लामिक झंडा का लहरा दिया. इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जाँच की जा रही है.
लखनऊ हादसा: ‘भयावह था वो पल, सुबह तक चिल्लाती रही’, मौत को मात देकर निकली महिला की कहानी
ADVERTISEMENT