मां-बेटे के बीच सब्जी को लेकर हुआ विवाद, फिर घर में वो हुआ, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता

अलीम सिद्दीकी

• 07:47 AM • 05 Nov 2023

जालौन में मां-बेटे के बीच खाने की सब्जी को लेकर विवाद हो गया. फिर इस विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया, जिससे हड़कंप मच गया.

UPTAK
follow google news

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मां-बेटे ने कथित तौर पर सुसाइड कर ली. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते मां-बेटे ने ये कदम उठाया है. चौंका देने वाली बात ये भी है कि ये पारिवारिक विवाद सिर्फ खाने बनाने को लेकर हुआ, जिसके बाद मां-बेटे ने ये कदम उठा लिया.  

यह भी पढ़ें...

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. दूसरी तरफ परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. 

मां-बेटे के बीच खाने को लेकर हुआ विवाद और फिर…

मिली जानकारी के मुताबिक,  ये पूरा मामला जालौन की उरई कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. यहां रहने वाली 55 बर्षीय बेबी चौहान नहर विभाग में कार्य करती थी. शनिवार को जब वह घर पर थी तब उनका 28 साल का बेटा दिग्विजय झांसी से घर लौटा था. 

मिली जानकारी के मुताबिक,  जब बेटा घर आया तो उसने मां बेबी चौहान से अपनी मनपसंद की सब्जी बनाने के लिए कहा. मगर मां ने ये कहकर उससे मना कर दिया कि घर पर पहले से ही सब्जी बनी हुई है. सुबह को उसे उसकी मनपसंद की सब्जी बनाकर खिला दी जाएगी. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया.

पहले मां और फिर बेटे ने उठाया कदम

बता दें कि मां-बेटे के बीच खाने को लेकर हुआ ये विवाद इतना बढ़ गया कि महिला बेबी ने घर में ही रखा जहर खा लिया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ी. यह नजारा देख उसका बेटा दिग्विजय सिंह भी घबरा गया और उसने खुद को जिम्मेदार मान लिया. बताया जा रहा है कि उसने भी फंदा लगाकर अपनी जान दे दी.

यूं हुआ घटना का खुलासा

इस घटना के बारे में तब जानकारी हुई जब पड़ोस के लोगों ने शोर सुना. शोर सुनते ही वह मौके पर पहुंचे. ये मंजर देख इलाके में कोहराम मच गया. पड़ोसियों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया, “खाना बनाने को लेकर मां-बेटे के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर मां-बेटे ने सुसाइड किया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.”

    follow whatsapp