झांसी: अजब प्रेम की गजब कहानी, मामी को हुआ प्यार तो दो बच्चों को छोड़ भांजे संग हुई फरार

अमित श्रीवास्तव

• 04:59 PM • 15 Dec 2022

Jhansi News: फिल्मों और टीवी सीरियल में अक्सर आप ने प्रेम कहानी देखी होगी लेकिन झांसी की यह प्रेम कहानी फिल्मों से भी अलग है.…

UPTAK
follow google news

Jhansi News: फिल्मों और टीवी सीरियल में अक्सर आप ने प्रेम कहानी देखी होगी लेकिन झांसी की यह प्रेम कहानी फिल्मों से भी अलग है. उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है. झांसी के प्रेम नगर में एक विवाहित महिला को अपने सगे भांजे से प्यार हो गया है. इस महिला के दो बच्चे हैं. लेकिन, प्यार इस कदर परवान चढ़ा की मामी अपने बच्चों को घर में छोड़कर भांजे संग फरार हो गई.

यह भी पढ़ें...

मामला तब सामने तब आया जब एक महिला अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट झांसी के प्रेमनगर थाने में लिखवाई. बता दें कि प्रेम नगर में महिला ने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी. महिला की शिकायत पर पुलिस गुमशुदा बेटे को खोजने में लग गई.

पुलिस को कुछ दिनों की मेहनत के बाद लड़के की लोकेशन मध्य प्रदेश में मिली. जब पुलिस वहां पहुंची तो लड़का अपनी सगी मामी के साथ पाया गया. पुलिस दोनों को लेकर झांसी लौटी. अब यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस को अपनी जांच में पता चला की दोनों पति-पत्नी की तरह रहा रहे थे. पुलिस दोनों को लेकर झांसी लौटी और दोनों के परिजन को बुलाकर पूरी घटना बताई.

पुलिस ने बताया कि प्रेमनगर क्षेत्र के गढ़ियागांव में रहने वाले मनोज (काल्पनिक नाम) की शादी 6 साल पहले मनोरमा (काल्पनिक नाम) से हुई थी. अब इनके दो बच्चे हैं. शादी के कुछ समय बाद मनोज का भांजा प्रेम (काल्पनिक नाम) नियमित तौर पर उनके घर आने लगा. मामी और भांजे के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और दोनों को एक-दूसरे से प्रेम हो गया.

प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों घर से भाग गए. दो दिनों तक जब मनोरमा और प्रेम की कोई खबर नहीं मिली तो प्रेम की मां ने प्रेमनगर थाने में लिखित तहरीर दी कि उनका बेटा 27 नवंबर से गायब है.

मां की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने लड़के की लोकेशन खोजनी शुरू की. 12 दिसंबर को पुलिस की टीम ने भांजा और उसकी मामी को मध्य प्रदेश के दतिया से बरामद कर लिया. दोनों को लेकर पुलिस झांसी आई. पूछताछ में मामी ने पुलिस को बताया कि वह शुरू से ही अपने पति को पसंद नहीं करती है और भांजे के प्यार में पागल होकर उसने यह कदम उठाया मामी और भांजे की यह प्रेम कहानी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

बांदा में अपराधियों को नहीं है पुलिस का खौफ? घर में सो रही दलित युवती की गला रेतकर हत्या

    follow whatsapp