झांसी: दारोगा शशांक ने पत्नी को मारी गोली, उसकी नोटों की गड्डियों के साथ फोटो वायरल, जानें कहानी

यूपी तक

• 10:16 AM • 12 Oct 2023

झांसी में सब इंस्पेक्टर शशांक मिश्रा पर आरोप है कि मामूली विवाद के बाद उसने सर्विस पिस्टल से अपनी गर्भवती पत्नी शालिनी पर फायर झोंक दिया. इस बीच शशांक की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो शादी के दौरान तिलक समारोह की बताई जा रही है. इस तस्वीर में शशांक के हाथ में एक थाल है, जिसमें नोटों की गड्डियां रखी हुई हैं.

UPTAK
follow google news

Jhansi News: हालिया उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया. दरअसल, यहां बंगरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर शशांक मिश्रा पर आरोप लगा कि मामूली विवाद के बाद उसने सर्विस पिस्टल से अपनी गर्भवती पत्नी शालिनी पर फायर झोंक दिया. इस वारदात के बाद मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उसे पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. निलंबित दारोगा शशांक मिश्रा की पत्नी का फिलहाल इलाज चल रह है. इस बीच शशांक की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जो शादी के दौरान तिलक समारोह की बताई जा रही है. इस तस्वीर में शशांक के हाथ में एक थाल है, जिसमें नोटों की गड्डियां रखी हुई हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या है इस वायरल फोटो की कहानी?

शशांक मिश्रा के ससुराल वालों का दावा है कि शादी में 25 लाख रुपये नगद दिए गए थे इसके बावजूद अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी. ससुराल वालों के अनुसार, जब डिमांड पूरी नहीं की गई तो उनके दामाद ने बेटी को जान से मारनी की नियत से गोली मार दी. वहीं, इस बात की चर्चा है कि शशांक के हाथ में जो नोटों की गड्डियां हैं उनकी कीमत 25 लाख रुपये है, क्योंकि उसके ससुराल वालों के मुताबिक दहेज में 25 लाख रुपये मांगे गए थे.

बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा शशांक मिश्रा मूल रूप से बांदा जिले का रहने वाला है. उसके पिता पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर थे और उनकी साल 2015 में मौत हो गई थी. इसके बाद साल 2016 में शशांक को आश्रित कोटे के तहत पुलिस वभाग में नौकरी मिल गई. वहीं, शशांक की पत्नी शालिनी मूल रूप से झांसी के मऊरानीपुर ब्लॉक के लहचूरा गांव की रहने वाली है और उसके पिता भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं.

    follow whatsapp