Lakhimpur Kheri News: सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को सरकार द्वारा मुफ्त में किताबें मुहैया करवाई जाती हैं. मगर अक्सर ये किताबें भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं. ताजा मामला लखीमपुर खीरी से सामने आया है. दरअसल यहां सर्व शिक्षा अभियान के तहत छात्रों के लिए आने वाली सरकारी किताबें कबाड़ी की दुकान पर बिकती हुई दिखाई दी. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मामला का वीडियो स्थानीय पत्रकार ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने पत्रकार के खिलाफ ही राज्य सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवा दिया है.
दरअसल ये पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले में पलिया थाना क्षेत्र के कस्बे से सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कैसे कबाड़ी की दुकान पर खड़े एक ट्रक पर कक्षा 8 में चलने वाली गणित मंथन किताब का एक बंडल रखा हुआ है. ये ट्रक कबाड़ी की दुकान के सामने रखा हुआ है. इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. लखीमपुर खीरी जिले के बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने फौरन मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
पत्रकार पर ही कर दिया केस दर्ज
मिली जानकारी के मुताबिक, कबाड़ी की दुकान पर सरकारी किताबें बिकने के मामले में बेसिक शिक्षा विभाग पलिया ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सिंह ने वीडियो को वायरल करने वाले एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है. आरोप है कि पत्रकार ने वीडियो वायरल करके सरकार की छवि खराब करने का काम किया है.
पुलिस ने क्या कहा
इस पूरे मामले पर संदीप सिंह (सीओ सिटी लखीमपुर) ने बताया, “थाना पलिया पर एक मुकदमा पंजीकृत हुआ है. खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा लिखा गया है कि गलत तरीके से खबर को प्रसारित किया गया है. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई है. जांच की जा रही है. जांच में सच सामने आ जाएगा. जांच में जो भी सामने आएगा उसके हिसाब से ही कार्रवाई की जाएगी. मामले में आईपीसी की धारा-420 के तहत केस दर्ज किया गया है. जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.”
बीएसए ने क्या बताया
इस पूरे मामले पर (बीएसए लखीमपुर खीरी) प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया, “पलिया के बाजार से एक दुकान से यह मामला संज्ञान में आया. मीडिया के द्वारा यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. बताया जा रहा है कि एक बंडल किताब किसी ट्रक पर रखी हुई है. बताया जा रहा है कि ये ट्रक किसी कबाड़ी की दुकान के सामने खड़ा है. मैंने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित रूप से निर्देश देकर मामले की जांच का निर्देश दिया है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.“
ADVERTISEMENT