Lakhimpur Kheri: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. मगर इस जंग का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पुलिस अलर्ट पर है. इसी बीच यूपी के लखीमपुर खीरी चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां यूपी पुलिस के एक सिपाही ने फेसबुक पर फलस्तीनियों के लिए चंदा मांगा है.
ADVERTISEMENT
यूपी पुलिस के जवान ने अपनी फेसबुक पर जैसे ही फलस्तीनियों के लिए चंदा मांगने वाला पोस्ट लगाया वैसे ही उसका पोस्ट वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद के बाद पुलिस अधिकारियों तक मामला पहुंच गया. अब सिपाही फंस गया है.
फलस्तीन के लिए मांगा चंदा
इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच भीषण युद्ध हो रहा है. हमास ने जिस तरह से महिलाओं और बच्चों को मारा है, पूरी दुनिया उसे देश सकते में हैं. मगर यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की पुलिल लाइन में तैनात एक सिपाही फलस्तीन के लिए चंदा मांग रहे हैं.
दरअसल कांस्टेबल सोहेल अंसारी ड्रोन कैमरा उड़ाने वाली टीम में तैनात हैं. मगर फिलहाल वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से जाने जा रहे हैं. सिपाही फलस्तीन के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं और लोगों से चंदा मांग रहे हैं.
बेटे से गलती हो गई- सिपाही
बता दें कि पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक, जब सिपाही से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसने कहा कि यह गलती उसके बेटे से हुई है. मगर अब उसने अपना पूरा फेसबुक ही डिलीट कर दिया है. लेकिन एसपी लखीमपुर ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.
पुलिस अधिकारी ने ये बताया
इस पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया, “इस संदर्भ में जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य आएंगे, जो भी सही होगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.”
फलस्तीन के समर्थन को लेकर मौलाना पर केस दर्ज
बता दें कि हमीरपुर के एक मौलाना के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है. मौलाना ने फलस्तीन के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट डाली थी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया. यहां के मौलाना की पोस्ट पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो पुलिस ने खुद ही मौलाना सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मौलाना की इस हरकत से कस्बे की शांतिभंग को खतरा पैदा हो गया था.
कोतवाली में तैनात दरोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कस्बे के हैदरिया मुहल्ला निवासी मौलाना आतिफ चौधरी द्वारा एक इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट बनाया गया. जिसकी प्रोफाइल फोटो मे आई स्टैंड विथ फिलिस्तीन लिखा है. इस अकाउंट से आठ अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टें की गई. 12 अक्टूबर को सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेटस में भी इसी प्रकार के मैसेजों को प्रचार-प्रसार किया गया. पोस्ट में बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था.
ADVERTISEMENT