Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीटेक स्टूडेंट लारेब हाशमी (Lareb Hashmi) ने बस कंडक्टर हरिकेश विश्वकर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में हरिकेश की गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्से में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं घटना के बाद लारेब हाशमी का परिवार घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया है. यूपीतक की टीम लारेश हाशमी के घर पहुंचा और उनके पड़ोसियों से भी बात की.
ADVERTISEMENT
घर पर लगा ताला
वहीं, यूपीतक की टीम आरोपी लारेब हाशमी के घर पहुंची. हमने वहां देखा कि हाशमी के घर पर ताला पड़ा हुआ है और बताया जा रहा है कि हाशमी के घरवाले कहीं जा चुके हैं. घर के ठीक बगल में हाशमी के पिता का एक पोल्ट्री फार्म है. इसी पोल्ट्री फार्म में आरोपी हाशमी ने चापड़ रखा था. वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले में आरोपी पूछताछ कर रही थी, इस बीच आरोपी की निशानदेही पर चापड़ की बरामदी के लिए औद्योगिक थाना पुलिस देर शाम उसे लेकर चांडी गांव पहुंची.
जारी है जांच
इस घटना के कारण अब यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने शनिवार को बीटेक छात्र लारेब को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने तीन सदस्यीय समिति गठित की है. वहीं एटीएस और आइबी सहित दूसरी सुरक्षा इकाइयों ने लारेब से आतंकी कनेक्शन की आशंका पर घंटों पूछताछ की है.
घटना के बाद बनाया वीडियो
आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने के बाद लारेब ने सोशल मीडिया पर चापड़ दिखाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जो अब वायरल है. लारेब ने वीडियो में कहा, “वो मुसलमानों को गाली दे रहा था…मैंने उसे मारा है. वो बचेगा नहीं, मरेगा. लब्बैक या रसूल अल्लाह, जिसने हुजूर के खिलाफ बात कही है…हम उसे मार देंगे. ये हुकूमत मोदी की और योगी की नहीं है. ए मुसलमानों अपनी जान हुजूर के लिए कुर्बान कर दो…लाशों के ढेर लगा देंगे इंशाअल्लाह…अल्लाह हू अकबर…अल्लाह हू अकबर.”
ADVERTISEMENT