उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सरकारी स्कूल के अंदर बार-बालाओं के डांस का वीडियो सामने आया है. वीडियो में भोजपुरी के अश्लील गीतों पर ठुमके लगती नजर आ रही हैं. इसके पहले भी परिषदीय स्कूल में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई हो चुकी है. जिसके बाद सरकारी स्कूलों को शादी विवाह जैसे मौके पर बारात ठहरने या अन्य गैर सरकारी कार्यक्रम के लिए स्कूल देने की मनाही है, लेकिन गुरुजी लोग मानने को तैयार नहीं है.
ADVERTISEMENT
गांव की इज्जत की दुहाई पर बारात ठहारने के लिए स्कूल को देकर अब गुरुजी पछता रहे हैं. दरअसल, चौक नगर पंचायत के बरगदही परिषदीय स्कूल में एक मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ था और मनोरंजन के लिए बार-बालाएं बुलाई गई थीं. माहौल बनने के बाद फरमाइशी भोजपुरी गीतों पर अश्लील डांस दिखाना शुरू कर दिया. किसी ने डांस का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. कुछ दिन पहले भी विद्यालय में भोजन पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था.
खण्ड शिक्षा अधिकारी कर रहे मामले की जांच
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्त ने बताया कि परिषदीय स्कूल में अश्लील गीतों पर डांस का वीडियो सामने आया है. मामले की जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी को दी गई है. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. सरकारी स्कूल में किसी भी तरह के निजी कार्यक्रम की मनाही है.
ADVERTISEMENT