Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj News) जिले में गुरूवार को तड़के NIA की छापेमारी हुई है. जिले के फरेंदा स्थित डॉक्टर फ़जले हक के घर पर एनआईए ने पांच से अधिक टीम ने छापेमारी की. इस दौरान डाग स्क्वाड के साथ एनआइए की टीम ने डॉ.फजले हक और परिवारवालों से पूछताछ की. पूछताछ के बाद घर से लैपटाप और कुछ कागजात लेकर टीम रवाना हो गई है.
ADVERTISEMENT
NIA की छापेमारी से हड़कंप
बता दें कि उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के फरेंदा कस्बे में बैंक रोड स्थित डॉक्टर फजले हक के घर मे एनआईए की टीम ने आज तड़के सुबह छापेमारी की. टीम ने करीब 6 घण्टे की छापेमारी में उसके ससुराल के सदस्यों से पूछताछ की एनआइए की. टीम ने डॉक्टर के दामाद ताल्हा का मोबाइल, लैपटॉप और सम्बन्धित दस्तावेज अपने साथ ले गई. दरअसल सिवान का रहने वाला ताल्हा की ससुराल महराजगंज में है और ताल्हा की तलाश में ही एनआईए ने महराजगंज में छापेमारी की है. आरोप है कि काम के सिलसिले में ताल्हा अलीगढ़ गया था और वहा पर वो मिन्हाज लॉज में करीब 15 दिन तक वो ISIS आतंकी फैजान के साथ रुका हुआ था. उसी दौरान वो डार्कनेट के जरिये वह पाकिस्तान में बात करने लगा, जिसके बाद वो जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया.
छापेमारी के दौरान नहीं मिला युवक
बता दें कि जिस तल्हा की तलाश में एनआईए की टीम महराजगंज स्थित उसकी ससुराल फरेंदा आई थी, वो छापेमारी के दौरान ससुराल में मौजूद नही था. हालांकि ससुराल वालों से लगातार संपर्क में वो बना हुआ है. ससुरालियों का कहना है कि छापेमारी के दौरान वो लखनऊ में मौजूद था.
ISIS आतंकी का रूम मेट रह चुका है तल्हा
ससुराल वालों ने बताया कि, ‘सिवान जिले का रहने वाला तल्हा अलीगढ़ के मिन्हाज लॉज में करीब 15 दिनों तक एक साथ दोनों रुके हुए थे. दोनों रूम मेट थे.उसी दौरान फैजान ने तल्हा को प्रतिबंधित वेबसाइट डार्कनेट से अपने आकाओं से सम्पर्क करवाया. जिसके बाद से तल्हा लगातार सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है. एनआईए को आसार हैं कि तल्हा का जो मोबाइल और लैपटॉप वो अपने साथ ले गए हैं. उसमें कुछ खास जानकारी इकट्ठा हो सकेगी.’
ADVERTISEMENT