Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति के घर पत्नी, बच्चे और परिवार उसके आने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन बच्चों को क्या पता था कि उनका (Banda News) पिता हमेशा के लिए उनसे जुदा हो जाएंगे. कहते हैं कि किसी की ज़िंदगी का कोई ठिकाना नहीं. उसी क्रम में एक व्यक्ति ने घर पहुंचने से पहले रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. उसने ट्रेन से अपने पत्नी, बच्चों और भाई को फोन करके बताया कि वह मुंबई से लौट रहा है, कुछ देर बाद स्टेशन पहुंच जाएगा. किसी को भेजकर रिसीव करा लेना, लेकिन…..एक झटके में ट्रेन में बैठा सख्स मौत के मुंह मे समा गया. बताते हैं कि ट्रेन में उसकी अचानक बिगड़ी, आसपास के यात्री कुछ समझ पाते कि तब तक वह ट्रेन की फर्श में अचेत होकर गिर पड़ा.
ADVERTISEMENT
यात्रियों ने रेल पुलिस को सूचना दी, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुंबई से लौट रहा था बांदा
दरअसल, गिरवां थाना के दरगाही पुर के रहने वाले राजकुमार मुम्बई में रहकर पेंटिंग का काम करते थे. परिजन बाबू के मुताबिक गुरुवार को वह बलिया एक्सप्रेस से मुम्बई से बांदा लौट रहे थे. करीब 11 बजे ट्रेन से उन्होंने पत्नी, भाई सहित परिजनों को आने की सूचना दी और कहा कि 2 बजे करीब ट्रेन बांदा पहुचेगी, सामान ज्यादा है किसी को भेजकर रेलवे स्टेशन भेजकर रिसीव करा लेना. सभी लोग उनके वापस घर आने की राह देख रहे थे, लेकिन पुलिस का फोन पहुँचते ही खुशियां मातम में बदल गयी.
परिजनों के मुताबिक उनकी अचानक ट्रेन में उनकी हालत बिगड़ गयी और सायद हार्ट अटैक आने गश खाकर जमीन पर गिर गए और फिर नही उठे. आसपास मौजूद यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जीआरपी पुलिस ने शव को ट्रेन से उतार कर हमको सूचना दी है.
इंतजार कर रहा था परिवार
परिजनों को घटना को लेकर विश्वास नही हो रहा था, लेकिन जब थाना पहुंच देखा तो उनके होश उड़ गए. घर मे पत्नी, दो बच्चे और दो बेटियां हैं, चारो बच्चो के सिर से पिता का साया हट गया. आगे बताया कि किसानी के समय यहां आ जाते थे बाकी समय मुम्बई में रहते थे, उनका परिवार गांव में रहता था. परिजनों का कहना है की सायद उन्हें अटैक आया था जिस कारण पल भर में उनकी ज़िंदगी खत्म हो गयी. फिलहाल ये तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कन्फर्म हो सकेगा.
पुलिस ने दी ये जानकारी
जीआरपी थाना के एसआई प्रमोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि, ‘सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की ट्रेन में मौत हो गयी, डेडबॉडी रखी है, ट्रेन आने के बाद शव को नीचे उतारा गया, उसके जेब मे मुम्बई से बांदा का टिकट मिला था, डॉक्यूमेंट से उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौत की पुष्टि रिपोर्ट के आधार पर होगी. मृतक मुंबई से बांदा लौट रहा था.’
ADVERTISEMENT