मेरठ की साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, बिल्डिंग हुई जमींदोज

उस्मान चौधरी

• 07:18 AM • 17 Oct 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) में मंगलवार को सुबह लोहिया नगर इलाके में एक मकान में विस्फोट होने से चार…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) में मंगलवार को सुबह लोहिया नगर इलाके में एक मकान में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई. विस्फोट में पांच लोग घायल हुए थे और इलाज के दौरान उनमें से चार लोगों की मौत हो गयी. वहीं हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव के निर्देश दिये हैं.

यह भी पढ़ें...

साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाका

बता दें कि मंगलवार को मेरठ के थाना लोहिया नगर इलाके में साबुन बनाने की फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ. धमाका सुबह 7 बजे के आसपास हुआ. फैक्ट्री में साबुन बनाने का काम किया जाता है. जिस समय धमाका हो उस समय फैक्ट्री बंद थी और मजदूर उसके अंदर थे. धमाका इतना भयंकर था कि उससे पूरी बिल्डिंग जमीदोज हो गई और आसपास के इलाके की बिल्डिंगों में भी इसका असर हुआ. बिल्डिंग के गिरते ही चीख-पुकार मच गई. फैक्ट्री में काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए.

4 लोगों की दर्दनाक मौत

वहीं इस घटना की ज्यादा जानकारी देते हुए मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने बताया कि, ‘घटना में आठ लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 4 की मौत गई है. इस फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर कास्टिक सोडा (सफेद पाउडर) और कंप्रेसर रखा हुआ था. जिसकी वजह से धमाका हो सकता है. लेकिन अभी कारण की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर तीन दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य में लगाया गया है. जहां जेसीबी द्वारा मलबा को हटाने का कार्य किया जा रहा है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझा रही हैं.’

    follow whatsapp