मेरठ के दुष्यंत को बैटिंग करने के दौरान आई मौत और क्रीज पर ही गिर गया, आखिर अचानक हुआ क्या?

उस्मान चौधरी

25 Dec 2023 (अपडेटेड: 25 Dec 2023, 06:27 AM)

उत्तर प्रदेश के मेरठ से अचानक मौत का एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां मेरठ क्रेकिट ग्राउंड में क्रिकेट खेलते हुए अचानक एक युवक की मौत हो गई.

UPTAK
follow google news

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से अचानक मौत का एक और चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां मेरठ क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट खेलते हुए अचानक एक युवक की मौत हो गई. जिस युवक की मौत हुई, वह बल्लेबाजी कर रहा था. मगर अचानक वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. युवक को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

युवक की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, परिवार में कोहराम मच गया. युवक की मौत कैसे हुई ये कोई नहीं समझ पा रहा है. माना जा रहा है कि युवक को अचानक हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों का भी यही मानना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से ही हुई है.

सिर्फ 36 साल का था दुष्यंत

मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के इंदिरा नगर का रहने वाला दुष्यंत सिर्फ 36 साल का था. वह बीते रविवार को दोस्तों के साथ गांधी बाग में क्रिकेट खेलने गया था. बताया जा रहा है कि क्रिकेट खेलते-खेलते अचानक युवक को घबराहट होने लगी. 

इसके बाद वह जमीन पर बैठ गया और उसने 15 मिनट आराम किया. इसके बाद वह फिर से बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ गया.  मगर जैसे ही वह क्रीज पर वापस आया, तभी वह गिर पड़ा. दुष्यंत को बेहोश होकर गिरता देख, वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. सभी उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बता दें कि मृतक की मेरठ के शास्त्री नगर में मंडिकल के समान की दुकान है. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हो सकती है.

    follow whatsapp