Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने एक लड़की को मरा हुआ समझ पोस्टमार्टम के लिए भेजा पर वह जिंदा निकली. बता दें कि सोमवार को नहर में मिले जिस शव को पुलिस पोस्टमॉर्टम भेज कर पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी कर रही थी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वह जिंदा निकली.
ADVERTISEMENT
लड़की को मरा समझकर पुलिस कराने जा रही थी पोस्टमॉर्टम
बता दें कि मिर्जापुर के संतनगर थाना क्षेत्र के राह कलां हऊदवा ग़ांव में रविवार की शाम को सिरसी नहर में लड़की का शव उतराया हुआ. देख स्थानीय लोगो ने जिला पंचायत सदस्य मनीष को सूचना दिया. जिसकी सूचना मनीष ने पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची संतनगर पुलिस शव को पानी से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी.इस बीच शव की पहचान भोला पुत्री रवीना के रूप में हुई तो परिजनों को बुलाया गया. परिजन जब पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से पोस्टमॉर्टम भेजने से पहले डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल ले जाने की जिद्द किया.
खुशियों में बदला मातम
पुलिस शव को लेकर पटेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची.जहां पर डॉक्टरों ने जांच शुरू किया तो पता चला कि लड़की की हार्टबीट चल रही थी. अस्पताल में इलाज के बाद रवीना जिंदा हो गयी. अब वह ठीक है. लड़की के जिंदा होने की खबर सुन कर घर मे पसरा मातम खुशियों में बदल गया.
लड़की की माँ रन्नो देवी का कहना है कि लड़की कि मानसिक हालात ठीक नहीं है. वह घर से दो घण्टे से गायब थी. इस बीच नहर में शव मिलने की जानकारी मिली. कभी उसे इस तरह की दिक्कत हो जाती है, अब वह पूरी तरह से ठीक है.
डॉक्टर ने बताई ये बात
वहीं लड़की का इलाज करने वाले डॉक्टर गणेश शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ‘अचेत मिली लड़की को लाया गया था. उसका हार्टबीट को चेक किया गया हार्ट बीट सही चल रहा था. जब पेट को पंप किया गया तो हार्ट भी चलने लगा. एक घण्टे के इलाज के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गयी.’ वहीं इस मामले पर संतनगर थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया कि ‘रविवार शाम को नहर में शव मिलने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची थी. जब लड़की को नहर से बाहर निकाला गया तब तक परिजन भी पहुंच गये. लड़की के जिंदा होने की आशंका पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर वह ठीक हो गयी. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि लड़की की मानसिक हालात ठीक नहीं है.’
ADVERTISEMENT