Amroha News: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.बता दें कि हसीन जहां ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.इस वीडियो में हसीन जहां देश भक्ति गीत पर डांस करती नजर आ रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स हसीन जहां के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया सेंसेशन हैं हसीन जहां
मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ दो और डांस पार्टनर ‘आई लव माई इंडिया’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. बता दें कि हसीन जहां के इस डांस वीडियो को देख ऐसा लग रहा है जैसे वह 15 अगस्त के मौके की तैयारी कर रही हैं.
कौन है हसीन जहां
बता दें कि हसीन जहां भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हैं. मोहम्मद शमी ने हसीन जहां से साल 2014 में शादी की थी. मिली जानकारी के मुताबिक हसीन जहां शादी से पहले IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में बतौर चियर लीडर भी रह चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हसीन जहां को देखकर शमी को उनसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था. वहीं इसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. वहीं इसके बाद दोनों ने शादी कर ली और अब दोनों की एक बेटी भी है.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप
बता दें कि मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां से शादी ज्यादा समय तक नहीं चल सकी. हसीन जहां ने शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बता दें कि हसीन जहां ने साल 2018 में मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही हसीन ने दावा भी किया था की शमी मैच फिक्सिंग में भी शामिल रहे हैं. वहीं, पत्नी द्वारा ऐसे आरोप लगाने के बाद शमी अलग रहने लग गए थे. वहीं, शमी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज भी किया था.
ADVERTISEMENT