Noida News: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर गैंग का खुलासा किया है जो होटल में कैमरा लगाकर कपल को ब्लैकमेल करते थे. ये गैंग वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लोगों को ब्लेकमेल करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. इनके पास से पुलिस ने 11 लेपटॉप, 21 मोबाइल और अलग-अलग बैंकों के 22 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं. इसी के साथ आरोपियों के पास से अलग-अलग बैंकों की पासबुक भी बरामद की गई हैं.
ADVERTISEMENT
इस गैंस कितना शातिर था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ये लोग पहले होटल में कमरा बुक करते थे और फिर वहां होल्ड कैमरा लगा देते थे. फिर कपल को वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे और उनसे पैसों की मांग करते थे.
बताया जा रहा है कि इस गैंग ने फेस 3 थाना क्षेत्र के एक होटल में कपल का आपत्तिजनक स्थिती में वीडियो बनाया था. वीडियो बनाने के बाद ये लोग ब्लेकमेलिंग का खेल खेलते थे और रुपयों की मांग करते थे. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपियों के साथी अवैध कॉल सेंटर चलाने में भी माहिर हैं. ये लोग सस्ते आई-फोन का लालच भी देते थे.
गौरतलब है कि पुलिस ने फेस 3 थाना क्षेत्र के गड़ी चौखंड़ी के पास आरोपियों की गिरफ्तारी की है. अभी आरोपियों का एक साथी फरार है. पुलिस द्वारा फरार साथी को पकड़ने की कोशिश की जा रही हैं. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इस पूरे मामले में नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां ने जानकरी देते हुए बताया कि एक युवक के शिकायत के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो होटल में कैमरा लगाकर कपल को ब्लैकमेल करते थे. साथ ही फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से आईफोन बेचने के नाम पर ठगी किया करते थे. फिलहाल सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
नोएडा: सोसायटी में महिलाओं से भिड़ीं महिला गार्ड, बाल पकड़कर एक दूसरे को मारा, वीडियो वायरल
ADVERTISEMENT