Chandauli News: उत्तर प्रदेश पुलिस अब अपराध नियंत्रण और लॉ एंड ऑर्डर को संभालने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी बढ़कर हिस्सा ले रही है. इसी कड़ी में चंदौली पुलिस ने एक अभिनव शुरुआत की है, जिसके तहत पुलिस अब हर सर्कल में हर महीने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करेगी. इस ब्लड डोनेशन कैंप की शुरुआत पुलिस द्वारा गांधी जयंती के मौके पर की गई, जिसमें पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ दर्जनों की तादाद में पुलिसकर्मियों और आम लोगों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया.
ADVERTISEMENT
चंदौली पुलिस ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए यह फैसला किया है कि जिले के हर सर्कल में महीने में एक बार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा, जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा. ताकि जिले के ब्लड बैंक में प्रचुर मात्रा में खून की उपलब्धता बनी रहे और इसकी कमी से किसी की जान ना जाने पाए.
चंदौली पुलिस ने इस पहल की शुरुआत गांधी जयंती के मौके पर की है. गांधी जयंती के मौके पर चंदौली पुलिस द्वारा पहला कैंप पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्कल में आयोजित किया गया. इस ब्लड डोनेशन कैंप में जिले के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार सहित डिप्टी एसपी, एसडीएम, कई इंस्पेक्टर्स और दर्जनों की तादात में पुलिस कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया. पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों ने भी इस रक्तदान के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
दीनदयाल उपाध्याय सर्कल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में कल 101 लोगों ने रक्तदान किया. चंदौली के एसपी डॉक्टर अनिल कुमार का कहना है कि इस तरह के रक्तदान शिविरों का आयोजन हर महीने अलग-अलग सर्कल में किया जाएगा. उधर पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन कोलेकर आम लोगों ने भी चंदौली पुलिस की काफी सराहना
चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा, “पुलिस प्रत्येक महीने रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी, जिसमें प्रत्येक सर्कल के किसी एक थाने में इसका आयोजन किया जाएगा. इसका उद्देश्य यह है कि हम जनपद चंदौली के प्रत्येक व्यक्ति को और प्रत्येक क्षेत्र को कवर करते हुए जागरूकता फैलाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजक/डिप्टी एसपी दीनदयाल नगर सर्किल अनिरुद्ध सिंह ने कहा, “गांधी जयंती के अवसर पर हम लोगों ने सोचा कि एक मैसेज दिया जाए समाज को. आपने देखा होगा की एक्सीडेंटल घटनाएं होती हैं, तत्काल ब्लड की जरूरत होती है. इसलिए ब्लड बैंक में उचित मात्रा में ब्लड होना चाहिए. इसलिए हम लोगों ने एक अभियान के तौर पर कप्तान साहब से डिस्कस कर कर डिसाइड किया कि पूरे जिले में हर महीने में एक सर्कल में इसका आयोजन करेंगे.”
ADVERTISEMENT