प्रतापगढ़: बारिश में मकान ढहा, मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत

भाषा

• 09:51 AM • 06 Oct 2022

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के दिलीपपुर थाना क्षेत्र में तेज बारिश के दौरान एक कच्चा मकान ढहने से उसके मलबे में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिलीपपुर थाना क्षेत्र के वैद्य पट्टी गांव का निवासी कल्लू यादव (82) बुधवार रात अपने कच्चे मकान में सो रहा था, तभी ये हादसा हुआ.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात को तेज बारिश के कारण दिलीपपुर निवासी कल्लू यादव का मकान ढह गया और वो मलबे में दब गए. मलबे में दबने के कारण बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि शव को मलबे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

बता दें कि बुधवार से उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अपना मिजाज बदला है. विजयादशमी के दिन कई जिलों में सुबह से जमकर बारिश हुई और सिलसिला आज भी जारी है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश का यह सिलसिला अभी आठ अक्टूबर तक जारी रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, नौ अक्टूबर से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मुताबिक, प्रदेश में कहीं भारी तो, कहीं अत्यधिक भारी बारिश के आसार बन रहे हैं.

UP weather: फिर बदला मौसम, प्रदेश के कई जिलों में बारिश, लखनऊ में दुर्गा पंडाल गिरा

    follow whatsapp