बहराइच : सेना के जवान के बुलेट में घुस गया अजगर, देख उड़े शख्स के होश, वीडियो आया सामने

राम बरन चौधरी

• 04:39 PM • 21 Nov 2023

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) में उस वक्त बीच चौक डर का माहौल बन गया जब बाइक सवार व्यक्ति को…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich News) में उस वक्त बीच चौक डर का माहौल बन गया जब बाइक सवार व्यक्ति को पता चला की उसकी गाड़ी में अजगर घुसा हुआ है. इस शख्स ने बाइक को वहीं पर रोक दी. बहराइच में रिश्तेदारी में आए सेना के जवान की बुलेट मोटरसाइकिल के मेडियार्ड के बीच अजगर देख कर हड़कंप मच गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अजगर को देखने के लिए बड़ी तादात में लोग इकट्ठा हो गए.

यह भी पढ़ें...

सेना के जवान के बुलेट में घुस गया अजगर

दरअसल, गोंडा जिले के सेना के जवान की रिश्तेदारी बहराइच जिले के थाना रिसिया क्षेत्र के समसा तरहर में है. वह सोमवार को अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से रिसिया के समसा तरहर आया हुआ था. वहीं जब सेना को जवान रास्ते में अलिया बुलबुल गांव में महुवारी बाबा जाने लगा तो उसने बुलेट सड़क के किनारे खड़ी कर दी. लेकिन जब वो वापस आया तो देखा की उसके मोटरसाइकिल के यार्ड में एक बड़ा सा अजगर बैठा था. जिसको देखकर हड़कंप मच गया.

देखते देखते अजगर को देखने वालों की काफी भीड़ जमा हो गई. इसके बाद जवान की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को यार्ड के बाहर निकाला और उसे वो अपने साथ ले गए.

    follow whatsapp