Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda News) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पीड़ित को उसके रिश्तेदार ने विकास अधिकारी बनवाने के लिए बेरोजगार युवक से 5 लाख रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित के मुताबिक एक सख्स ने उसे विकास अधिकारी की नौकरी के बहाने ठगी का शिकार बनाया, उसने कहा था कि मेरी लखनऊ में अच्छी पकड़ है, अब पैसा वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित सख्स थाना पहुंचा उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने ठग के खिलाफ iPc की धारा 406 के तहत केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाही शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
रिश्तेदार ने ही ठग लिए लाखों रुपये
मामला नरैनी कोतवाली इलाके का है. जहां पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया कि उसके रिश्तेदार ने उसको विकास अधिकारी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की डिमांड की, पीड़ित ने रिश्तेदार होने के नाते विश्वास कर उसको दो शिफ्ट में रुपये दे दिए. पैसा पाने के बाद नौकरी दिलाने के नाम पर हीलाहवाली शुरू कर दिया, दबाव डालने के बाद उसने महोबा में प्राइवेट आउटसोर्सिंग के माध्यम से विकास अधिकारी का जॉइनिंग लेटर दिया.
अब दे रहा है धमकी
पीड़ित ने जब आरोपी रिश्तेदार से सरकारी की बजाय प्राइवेट नौकरी देने के लिए कहा तो उसने धमकियां देना शुरू कर दिया, उसने कहा कि नौकरी करना हो तो करो वरना जान से मार दूंगा और पैसा भी नही वापस करूंगा. पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी रिश्तेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में SHO कोतवाली नरैनी अरविंद सिंह गौर ने यूपीतक को बताया कि, ‘कस्बे के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने एक रिश्तेदार के खिलाफ पैसे लेने की शिकायत की है, जिस पर आरोपी के खिलाफ 406 के तहत केस दर्ज किया गया है. पीड़ित व्यक्ति से साक्ष्य इकट्ठा करके आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.’
ADVERTISEMENT