सहारनपुर (Saharanpur news) जिले के बडगांव थाना क्षेत्र में रविवार को बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने नानोता-देवबंद मार्ग पर जाम लगा दिया जिसे पुलिस ने समझा बुझाकर खुलवाया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना नानौता क्षेत्र के ग्राम चौरा निवासी पंकज (20) अपने दोस्त सूरज (22) के साथ बाइक से रविवार को जा रहा था तभी बडगांव थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई. राय ने बताया कि घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया.
इस घटना से नाराज ग्रामीणों ने नानोता-देवबंद मार्ग पर जाम लगा दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना मिलते ही थाना बडगांव पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया.
उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ये भी पढ़ें-
सहारनपुर: गैंगरेप के बाद गर्भवती हुई युवती, आरोपियों के मारपीट से हो गया गर्भपात
ADVERTISEMENT