Siddharthnagar News: युवक की शादी आज से 4 साल पहले बड़ी धूमधाम से हुई थी. परिवार नई बहू का शानदार स्वागत करके उसे घर में लाया था. दोनों पति-पत्नी की जिंदगी में खुशियां थी. मगर एक दिन अचानक उसकी पत्नी घर से गायब हो गई. फिर जो सामने आया, उससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
ADVERTISEMENT
पति समेत उसका पूरा परिवार युवती के अचानक गायब होने से परेशान हो गया. काफी खोजा पर उसका कुछ पता नहीं चला. मगर फिर जो बात सामने आई, उससे पति और उसके परिवार के होश उड़ गए. जानकारी के मुताबिक, पता चला कि युवती को प्रेम जाल में फंसाकर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है और उसका निकाह भी हो गया है. अब पति और उसके परिवार ने आरोपी सहित 5 लोगों के खिलाफ मिश्रौलिया थाने में केस दर्ज करवाया है. इस मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
पत्नी घर से 55 हजार रुपए और जेवर लेकर हुई गायब
दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थानाक्षेत्र के एक गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले एक शख्स का 4 साल पहले विवाह हुआ था. पीड़ित परिवार दलित समाज से आता है. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक, बीते 31 मई 2023 की रात अचानक पत्नी घर से 55 हजार रुपए और सोने के जेवरात लेकर गायब हो गई. सुबह जब इस बात की जानकारी हुई तो परिजनों ने फौरन पुलिस को जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही परिजन खुद भी बहू की खोजबीन में जुट गए.
फिर सामने आया चौंकाने वाला सच
मिली जानकारी के मुताबिक, 2 दिन बाद पता चला कि बहू को शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के सिसवां गांव का सज़ाउल्लाह अपने कुछ साथियों के साथ बहला-फुसलाकर मुंबई ले गया. बताया जा रहा है कि वहां उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया और उसका नाम बदलकर मुस्कान कर दिया गया. इसके बाद आरोपी ने मुंबई में ही उससे निकाह कर लिया.
मुंबई से युवती को घर वापस ले आए परिजन
बताया जा रहा है कि जब इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को हुई तो वह फौरन मुंबई पहुंच गए. परिजन किसी तरह से दोनों को समझा कर घर वापस ले आए. अब युवती के पति की तहरीर पर मिश्रौलिया थाने में पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ 504, 506, एससी-एसटी एक्ट 3(1) (d) व उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन 3 व 5(1) की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया, 11 जून को मिश्रौलिया थाने में एक शख्स ने तहरीर दी है. बताया है कि पिछले दिनों सजाउल्लाह सहित 5 लोग उनकी पत्नी को बहला फुसलाकर मुंबई ले गए और उसका धर्म परिवर्तन कराकर उनके साथ निकाह कर किया. इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल केस दर्ज किया है. मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ADVERTISEMENT