Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में महिला और बच्चों को स्कॉर्पियो गाड़ी से रौंदने का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. घटना शनिवार की है. महिला अपने बेटे और भतीजे के साथ सड़क किनारे चल रही थी. तभी एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीनों को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो महिला और बच्चों को रौंदते हुए दिखाई दे रही है.
ADVERTISEMENT
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने महिला और बच्चों को रौंदा
एक्सीडेंट के बाद महिला और बच्चों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार किया जा रहा है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है. दरअसल, हरदोई-कानपुर हाईवे पर स्थित फर्दापुर गांव की महिला सावित्री अपने तेरह 13 साल के बेटे रामजी और 8 साल के भतीजे अनुराग के साथ खेत से लौट रही थी. बिलग्राम की ओर से हरदोई की तरफ आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
आनन-फानन घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. यह हादसा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सीओ हरदोई अंकित मिश्रा का कहना है कि घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT